पूर्व विधायक कौशिक ने सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ

अमरुत योजना के तहत जहां सीवरेज व पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:30 AM (IST)
पूर्व विधायक कौशिक ने सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का किया  शुभारंभ
पूर्व विधायक कौशिक ने सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ

अमरुत योजना के तहत जहां सीवरेज व पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। फोटो-13:

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जरूरत अनुसार सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। नई सीवर लाइन सीवरेज समस्या का स्थाई समाधान है। पूर्व विधायक कौशिक मंगलवार को सिविल अस्पताल से शांति द्वार, चौड़ी गली, बराही रोड तक नई डाली जाने वाली सीवरेज पाइप लाइन कार्य का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नई लाइन से गुरुनानक कालोनी व चौड़ी गली की सीवर समस्या स्थाई रूप से खत्म होगी। पूर्व विधायक कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में अमरुत योजना के तहत जहां सीवरेज व पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं जनसमस्याओं के सामने आने पर संबंधित विभाग द्वारा इस क्षेत्र में भी समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव तत्पर हैं और हर स्तर पर जनसेवा को समर्पित हो सहयोग प्रदान करने में पूर्ण रूप से सजग हैं और रहेंगे। क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्व विधायक को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर उन्हें बधाई भी दी। कौशिक ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और जो दायित्व पार्टी आला कमान उन्हें प्रदान कर रहा है वह बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान मिलता है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक के साथ सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान वार्ड नंबर 21 पार्षद अलबेल पहलवान, बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, अटल मंडल महामंत्री अमोद छिल्लर, उपाध्यक्ष उमेश सहगल, सुरजीत घावरी, पप्पू भूरा, सुरेंद्र सांगवान, पम्मी, बिट्टू अरोड़ा, शिवनारायण गुप्ता, जयभगवान जून, धर्मबीर प्रधान, रोजी, अजीत दहिया, धारा सिंह साथ रहे।

chat bot
आपका साथी