नप कार्यालय में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, सीएम विडो पर शिकायत हुई तो 10 कर्मचारियों समेत 14 के काटे चालान

- कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर सरकार ने कड़ाई से नियमों को लागू करने के दिए थे आदेश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:30 AM (IST)
नप कार्यालय में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, सीएम विडो पर शिकायत हुई तो 10 कर्मचारियों समेत 14 के काटे चालान
नप कार्यालय में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां, सीएम विडो पर शिकायत हुई तो 10 कर्मचारियों समेत 14 के काटे चालान

- कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर सरकार ने कड़ाई से नियमों को लागू करने के दिए थे आदेश - नप कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के दौरान उड़ रही नियमों की धज्जियां, न मास्क और न ही शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ध्यान फोटो-15: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के दौरान कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों की ओर से भी न मास्क लगाया जा रहा है और न ही शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। नप कार्यालय की ओर से भी इन सभी नियमों का पालन कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इन सब बातों को लेकर सीएम विडो पर शिकायत की गई। शिकायतकर्ता ने नप कार्यालय की गतिविधियों को लेकर व यहां कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियों का वर्णन अपनी शिकायत में किया है। सीएम विडो पर शिकायत करते हुए नप अधिकारी हरकत में आ गए। तुरंत एक टीम का गठन कर यहां पर मास्क न लगाने वालों के चालान शुरू कर दिए। इनमें नप अधिकारियों ने यहां काम करने वाले कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों को निशाना बनाया। 10 कर्मचारियों के धड़ाधड़ चालान करके उनसे 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इतना ही नहीं लाइनों में लगे चार लोगों के चालान भी किए गए जो बिना मास्क के मिले। नप के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि कोरोना नियमों का हर किसी को पालन करना चाहिए। नियमों को तोड़ने का अधिकार किसी का नहीं है। जो नियम तोड़ेगा उसका चालान किया जाएगा। नप की एक टीम हर रोज शहर में भी बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के चालान कर रही है। मंगलवार को भी 10 लोगों के चालान किए गए हैं। वर्जन..

मास्क न लगाने वालों के हर रोज चालान किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के चालान किए गए हैं। उन पर 500-500 रुपये का जुर्माना किया गया है।

-बलबीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी