बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पांच ने किया नामांकन दाखिल

- प्रधान और सह सचिव के लिए दो-दो नामांकन तो सचिव के लिए एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:26 PM (IST)
बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पांच ने किया नामांकन दाखिल
बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पांच ने किया नामांकन दाखिल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस प्रक्रिया के पहले दिन पांच उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रधान व सह सचिव के लिए दो-दो तथा सचिव के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया तीन दिन चलेगी। आठ दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है। 17 दिसंबर को मतदान होगा। चंडीगढ़ बार कौंसिल के निर्देश पर 17 को होने वाली मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट तेजवीर सिंह गुलिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन प्रधान पद के लिए विक्रम सिंह छिल्लर व राकेश वत्स ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिव के लिए सौरभ डागर व सह सचिव के लिए तरुणा वर्मा और संदीप राठी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उपप्रधान व लाइब्रेरियन कम खजांची पद के लिए किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर तक सुबह 10 से शाम चार बजे नामांकन पत्र दाखिल होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी तेजवीर सिंह गुलिया के चैंबर नंबर छह में निर्धारित शुल्क देकर नामांकन प्राप्त किए जा सकेंगे। नौ दिसंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन शाम को चार बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। तेजवीर सिंह गुलिया ने बताया कि चुनाव में वोटिग के समय कोई भी वोटर मोबाइल फोन, पेन, मार्कर व किसी किस्म का हथियार आदि वोटिग रूम में लेकर आएगा तो उसे वोट डालने से वंचित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी