26 सितंबर की जगह अब 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने से अब दाखिले का पूरा शेड्यूल ही बदल गया है। अब 24 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो अब 26 सितंबर की जगह 1 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:30 AM (IST)
26 सितंबर की जगह अब 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट
26 सितंबर की जगह अब 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने से अब दाखिले का पूरा शेड्यूल ही बदल गया है। अब 24 सितंबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो अब 26 सितंबर की जगह 1 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट लगेगी।

25 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी तथा मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी। उधर, मंगलवार को दोपहर तक विभाग का सर्वर डाउन रहा, जिसकी वजह से दोपहर बाद एक बजे तक न तो ऑनलाइन आवेदन हो सके और ना ही कालेजों में आवेदनों की जांच हो सकी। इस कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। यह रहेगा अब दाखिला प्रक्रिया का आगामी शेड्यूल

- 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे

- 25 से 30 सितंबर तक होगी कागजात सत्यापन व पहली मेरिट लिस्ट की तैयारी

- 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

- 1 से 5 अक्टूबर तक पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

- 8 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट

- 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

- 13 अक्टूबर को शिक्षण कार्य शुरू बहादुरगढ़ के कालेजों में कोर्स वाइज सीटों व आवेदनों का ब्योरा:

राजकीय कालेज

कोर्स सीट आवेदन

बीए 320 790

बीए शाम 360 171

बीएससी नॉन मेडिकल 120 137

बीएससी मेडिकल 60 62

बीकॉम पास 120 107

बीकॉम आनर्स 60 40

बीसीए 60 95

बीबीए 40 56 राजकीय महिला कालेज में आवेदनों का ब्योरा

बीए 296

बीकॉम 65

बीएससी मेडिकल 55

बीएससी नॉन मेडिकल 53 वैश्य कॉलेज में आवेदनों का ब्योरा

बीए 162

बीकॉम 48

बीएससी 35

बीसीए 16

मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक सर्वर डाउन रहा। इस दौरान न तो आवेदन हुए और ना ही सत्यापन हुआ। इससे विद्यार्थियों को भी परेशानी हुई।

अनीता, नोडल अफसर, राजकीय महिला कालेज।

chat bot
आपका साथी