रक्त की हर एक बूंद बन सकती है दूसरे के जीवन का आधार: प्रदीप कुमार

हमें सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:50 AM (IST)
रक्त की हर एक बूंद बन सकती है दूसरे के जीवन का आधार: प्रदीप कुमार
रक्त की हर एक बूंद बन सकती है दूसरे के जीवन का आधार: प्रदीप कुमार

हमें सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

वैश्य बीएड कालेज में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत प्राचार्या डा. आशा शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। प्रत्येक वर्ष वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन के जन्मदिन पर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन देना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। हमें सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। जिससे समय पड़ने पर रक्तदान कर सके और किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सके। झज्जर रेडक्रास के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि रक्तदान जिदगी से जूझ रहे लोगो को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती। बल्कि एक मानसिक शांति मिलती है। ब्रह्मशक्ति अस्पताल के निदेशक डा. मनीष शर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा गया है। दो रक्तदान के बीच न्यूनतम समय का अंतर कम से कम तीन महीने का होना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती। डा. मनीष ने प्रश्नोत्तर विधि से वलंटियर्स की शंकाओं को दूर किया। इस दौरान वालंटियर उपासना कोहली, रिया दुआ, इंदू, मुकेश, ज्योति काजला, गरिमा, शीतल, पायल शर्मा, ज्योति सैनी, आरती, रितु, आरती टैगोर, ज्योति, आरती, सांची गोविल, उर्मिल सहगल, शिवानी गुप्ता, मीना रानी, रेखा ने रक्तदान के लिए जागरूक किया। कालेज प्राचार्या डा. आशा व अन्य सभी ने कोरोना के प्रति भी जागरूक किया। इस राष्ट्रीय स्तर वेबिनार का आयोजन वाईआरसी व एनएसएस द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी