विधायक के दौरे के बाद भी जलभराव प्रभावित कालोनी में बंद रहे दो पंप, निकासी न होने से बच्चों के लिए बना खतरा

-चार दिन पहले नौ माह के बचे की पानी में डृबने से हो गई थी मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:20 PM (IST)
विधायक के दौरे के बाद भी जलभराव प्रभावित कालोनी में बंद रहे दो पंप, निकासी न होने से बच्चों के लिए बना खतरा
विधायक के दौरे के बाद भी जलभराव प्रभावित कालोनी में बंद रहे दो पंप, निकासी न होने से बच्चों के लिए बना खतरा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर से सटे सांखौल गांव की इंदिरा कालोनी में जलभराव से निजात के लिए लगाए गए चार में से दो पंप शनिवार को भी बंद पड़े रहे। हालांकि एक दिन पहले यहां पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने दौरा किया था और चारों पंप चालू रखने का आश्वासन दिया था, मगर दो पंप बंद होने से अभी निकासी में कई दिन लगेंगे। इसी कालोनी के पीछे स्थित झुग्गी बस्ती में करीब नौ माह के बच्चे की चार दिन पहले इसी पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उसके बाद शासन-प्रशासन जागा लेकिन अभी निकासी के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। प्रशासन की ओर से कालोनी से पानी निकासी के लिए चार पंप तो लगाए गए लेकिन इनमें से दो पंप तो शनिवार को बंद ही रहे। एक में तो खराबी आ गई। जबकि दूसरा पंप बिजली चलित मोटर का है। इसको थ्री फेस कनेक्शन की जरूरत थी, लेकिन कालोनी के मुहाने तक तक बिजली की दो फेज सप्लाई तार ही पहुंचाई गई। ऐसे में यह पंप चालू नहीं हो सका। कालोनी से अभी जलभराव में कई दिन और लग सकते हैं। इधर, 200 से ज्यादा घरों कि इस कालोनी में लोगों को अपने बच्चों की चिता ज्यादा है। पिछले दिनों एक दूधमुंहे की पानी में डूबने की घटना से सभी भयभीत हैं और शासन-प्रशासन से जल्द पानी निकासी की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने सांखौल-बराही मार्ग के साथ-साथ कालोनी के आगे बने नाले को पक्का करने की मांग भी की है। इस नाले के ओवरफ्लो होकर टूट जाने के कारण ही कालोनी में जलभराव हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि इस नाले को पक्का कर दिया जाए तो भविष्य में इस तरह की नौबत की संभावना नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी