उद्योग विभाग के महानिदेशक को उद्यमियों ने सुनाई समस्याएं, मिला आश्वासन

उद्योग विभाग की संयुक्त निदेशक संजीत कौर भी मौजूद थीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:58 PM (IST)
उद्योग विभाग के महानिदेशक को उद्यमियों ने सुनाई समस्याएं, मिला आश्वासन
उद्योग विभाग के महानिदेशक को उद्यमियों ने सुनाई समस्याएं, मिला आश्वासन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

उद्योग विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार ने मंगलवार शाम को क्षेत्र की फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। उन्होंने फुटवियर क्लस्टर का भी निरीक्षण किया और यहां पर उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उद्यमियों ने फैक्ट्रियों के संचालन में आ रही परेशानियों व औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी डा. साकेत कुमार के सामने रखी। विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर उद्यमियों की सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। उनके साथ उद्योग विभाग की संयुक्त निदेशक संजीत कौर भी मौजूद थीं। बैठक में फुटवियर पार्क एसोसिएशन के महासचिव सुभाष जग्गा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र छिकारा, विकास सोनी, पन्ना लाल वैद, सुनील गर्ग, पवन जैन आदि उद्यमी मौजूद रहे।

उद्यमी सुभाष जग्गा व नरेंद्र छिकारा ने बताया कि एमआइई पार्ट ए व बी में बिजली, पानी, सीवर व सड़क की समस्या है। स्ट्रीट लाइटें भी नहीं हैं। करीब 80 करोड़ रुपये की राशि अलाट हो चुकी है, मगर ठेकेदार की ओर से समय पर काम न किए जाने की वजह से क्षेत्र के उद्यमी खासे परेशान हैं। उन्होंने उद्योग विभाग व अन्य विभागों से जुड़ी सामान्य समस्याएं भी उनके सामने रखी। डा. साकेत कुमार ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उद्योग विभाग के निदेशक डा. साकेत कुमार ने क्षेत्र की फुटवियर फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया और फुटवियर से जुड़ी सभी जानकारी उद्यमियों से प्राप्त की। उद्यमियों ने बताया कि फुटवियर इंडस्ट्री की ओर से सबसे ज्यादा रोजगार दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार को फुटवियर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उनके लिए बिजली में सब्सिडी के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी चलानी चाहिए, ताकि फुटवियर इंडस्ट्री में निवेश ज्यादा से ज्यादा हो और ज्यादा लोगों को रोजगार मिले। उनकी तरफ से फुटवियर क्लस्टर में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा फुटवियर इंडस्ट्री में आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। फुटवियर क्लस्टर का दौरा करके और यहां चल रहे विभिन्न कोर्साें की जानकारी मिलने के बाद उद्योग विभाग के निदेशक डा. साकेत कुमार ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा सकते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को यहां से प्रशिक्षण लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी