नहीं पहुंचे निर्वाचन अधिकारी, प्रधान पद के चुनाव को लेकर आज फिर तीन बजे बुलाई कॉलेजियम सदस्यों की बैठक

- सेक्टर छह की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर हुई बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:50 AM (IST)
नहीं पहुंचे निर्वाचन अधिकारी, प्रधान पद के चुनाव को लेकर आज फिर तीन बजे बुलाई कॉलेजियम सदस्यों की बैठक
नहीं पहुंचे निर्वाचन अधिकारी, प्रधान पद के चुनाव को लेकर आज फिर तीन बजे बुलाई कॉलेजियम सदस्यों की बैठक

- सेक्टर छह की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर हुई बैठक रद फोटो-30: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के कॉलेजियम सदस्यों की बैठक सोमवार को बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। निर्वाचन अधिकारी तेजवीर सिंह बैठक में नहीं पहुंच सके। इस कारण बैठक को रद कर दिया गया। हालांकि बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने प्रधान पद के चुनाव को लेकर चर्चा जरूर की लेकिन यह अनौपचारिक चर्चा रही। निर्वाचन अधिकारी की ओर से भाग न लेने के कारण इस बैठक को रद कर दिया गया। अब मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे दोबारा बैठक होगी। इस बैठक में प्रधान पद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। अगर किसी एक नाम पर सर्वसम्मति बनती है तो प्रधान पद का चुनाव हो जाएगा, अन्यथा निर्वाचन अधिकारी की ओर से एसोसिएशन की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सेक्टर छह आरडब्ल्यूए में 55 कालेजियम सदस्य हैं और 4 संस्थापक सदस्य हैं। ये सदस्य ही प्रधान समेत कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चयन करते हैं। इन्हीं सदस्यों में से ही कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुने जाते हैं। रविवार को हुए चुनाव में 20 सदस्य चुनकर आए थे। 35 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। निर्वाचन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि वे किसी कारणवश बैठक में भाग नहीं ले सके। इसलिए उनकी ओर से अब मंगलवार को तीन बजे कालेजियम सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। अगर सभी सदस्य मिलकर सर्वसम्मति से किसी को प्रदान चुनते हैं तो ठीक है, वरना चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी