डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन है प्रेरणादायक: डा. नीना

उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान दिवस पर पौधे भी रोपित किए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST)
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन है प्रेरणादायक: डा. नीना
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन है प्रेरणादायक: डा. नीना

उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान दिवस पर पौधे भी रोपित किए फोटो-1: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

भाजपा महिला मोर्चा झज्जर की जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी के दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने डा. मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान दिवस पर पौधे भी रोपित किए। डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि भारतीय जन संघ के संस्थापक के रूप में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो निष्ठापूर्वक पार्टी के प्रति त्याग की भावना दिखाई वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श है। ऐसी महान विभूति को वे नमन करते हैं, जिन्होंने भारतीय शिक्षाविद, चितक और एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में अपनी पहचान कायम रखी है। उन्होंने बताया कि डा. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना के साथ एक सकारात्मक युग की शुरुआत की। डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि उनका जीवन प्रेरणादायक है उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज और देश के कल्याण में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। उनका मत था कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन के वे कट्टर विरोधी भी रहे। डा. नीना सतपाल राठी ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में कई जगहों पर पौधे भी रोपित किए। रोहतास मलिक, मोंटी, राहुल, रेखा दलाल, पाले ठेकेदार, सचिन, आश्चर्य राठी, अभिप्राय राठी समेत कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी