नुक्कड़ नाटक से निर्माण स्थलों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहा डीएमआरसी

नुक्कड़ नाटकों के मंचन के लिए कामर्शियल फिल्मों टीवी शो तथा वेब सीरीज में काम करने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्टों को लिया गया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:30 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से निर्माण स्थलों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहा डीएमआरसी
नुक्कड़ नाटक से निर्माण स्थलों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहा डीएमआरसी

नुक्कड़ नाटकों के मंचन के लिए कामर्शियल फिल्मों, टीवी शो तथा वेब सीरीज में काम करने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्टों को लिया गया है फोटो-3 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सीमित संख्या के साथ छोटे-छोटे समूहों के लिए नुक्कड़ नाटकों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। डीएमआरसी के कारपोरेट कम्यूनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुल दयाल ने बताया कि इस दौरान शारीरिक दूरी और अन्य नियमों का सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटकों के मंचन के लिए कामर्शियल फिल्मों, टीवी शो तथा वेब सीरीज में काम करने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्टों को लिया गया है। अधिकांश मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड राज्यों से आते हैं। इसलिए इन शो की रूपरेखा और लेखन कार्य इन राज्यों के ग्रामीण भागों में बोली जाने वाली विभिन्न बोलियों में किया गया है ताकि मजदूर इन्हें बेहतर ढंग से समझ सकें। इन आयोजन में इन अंचलों के प्रचलित लोक गीतों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कलाकार मजदूरों से समन्वय भी कर सकें। वैक्सीनेशन के लाभों के बारे में मजदूरों के बीच जानकारी वाले लीफलेट व पर्चे भी बांटे जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के लाभों से संबंधित तमाम जानकारी हिदी भाषा में बहुत सरल तरीके से संकलित की गई है। अभियान के अंतर्गत एक लघु फिल्म भी बनाई जाएगी तथा उसे डीएमआरसी के इंटरनेट मीडिया पेज पर शेयर भी किया जाएगा। लघु फिल्म को मजदूरों को मोबाइलों पर भी शेयर किया जाएगा ताकि यह बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच सके। इस समय दिल्ली-एनसीआर में डीएमआरसी के निर्माण स्थलों पर 3200 मजदूर काम कर रहे हैं। इस संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है क्योंकि लाकडाउन संबंधी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। डीएमआरसी के ठेकेदार मजदूरों के संपर्क में हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो सके जिससे वे सुरक्षित कार्य वातावरण में अपने काम पर लौट सकें। कुछ निर्माण स्थलों पर टीकाकरण अभियानों का आयोजन किया जा चुका है। इस समय डीएमआरसी द्वारा अपने चौथे चरण की परियोजना के लिए 65 किमी लंबे नेटवर्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी