हरियाणा स्टेट रेसलिग चैंपयनशिप की तैयारियों को लेकर किया विचार-विमर्श

- 23 अक्टूबर को लडरावण के श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में शुरू होगी चैंपियनशिप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:55 PM (IST)
हरियाणा स्टेट रेसलिग चैंपयनशिप की तैयारियों को लेकर किया विचार-विमर्श
हरियाणा स्टेट रेसलिग चैंपयनशिप की तैयारियों को लेकर किया विचार-विमर्श

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): गांव लडरावण के नाहरा-नाहरी रोड स्थित श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में होने वाली दो दिवसीय हरियाणा सीनियर स्टेट रेसलिग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में हुई इस बैठक में आयोजकों के साथ-साथ कुश्ती के कोच भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन अभिषेक छिल्लर ने की। उन्होंने बताया कि हरियाणा सीनियर स्टेट रेसलिग चैंपियनशिप का शुभारंभ 23 अक्टूबर को होगा। प्रतियोगिता में 500 से ज्यादा पहलवान भाग लेंगे। पहलवानों के रहने-खाने व अन्य सभी प्रबंधों को लेकर कमेटियां गठित कर दी गई हैं। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। 23 को शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के हर जिले से 10 पहलवान ग्रीकोरोमन में, 10 पहलवान फ्री स्टाइल और 10 महिला पहलवान अलग-अलग भार वर्ग में भाग लेंगी। इसके अलावा झज्जर, सोनीपत, रोहतक व हिसार की दो-दो टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच राजसिंह छिकारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अपने-अपने भार वर्ग में विजेता रहने वाले पहलवान नवंबर माह में यूपी के गोंडा में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में ओलिपिक व व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में पदक विजेता पहलवानों, अर्जुन अवार्डी पहलवान व ध्यानचंद अवार्डी कुश्ती कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच राजसिंह छिकारा, कोच शमशेर, अरविद छिल्लर, अजय, मनोज, संदीप, नीटू, कूका, सोमबीर, सुरेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी