बेसहारा गोवंश के लिए बहादुरगढ़ में नंदीशाला बनाने की मांग

शहर में नंदी अक्सर सड़कों व गलियों में लड़ते रहते हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:30 AM (IST)
बेसहारा गोवंश के लिए बहादुरगढ़ में नंदीशाला बनाने की मांग
बेसहारा गोवंश के लिए बहादुरगढ़ में नंदीशाला बनाने की मांग

शहर में नंदी अक्सर सड़कों व गलियों में लड़ते रहते हैं फोटो-5: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

वार्ड 24 में मेन बाजार के पास एक नंदी घायल अवस्था में था। घायल नंदी की सूचना मिलने पर युवा समाजसेवी यशपाल हिन्दुस्तानी व उनकी टीम के सदस्य वेद कश्यप मौके पर पहुंचे और उस घायल नंदी की सुध ली। श्री कृष्णा गो एवं वन्य उपचार केंद्र को फोन कर घायल नंदी का इलाज करवाया। केंद्र से चिकित्सक इंद्रपाल पूनिया, सागर मलिक व अंकित मौके पर पहुंचे और घायल नंदी का उपचार किया। चिकित्सक इंद्रपाल पूनिया ने घायल नंदी के पांव में इंजेक्शन लगाया और चिकित्सक सागर मलिक ने दवाई लगाई और चिकित्सक अंकित ने मरहम पट्टी की। समाजसेवी यशपाल हिदुस्तानी और वेद कश्यप ने बेसहारा जीव उपचार सेवा में जुटी श्री कृष्णा गो एवं वन्य उपचार केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि शहर में चोटिल गोवंश भी घूमते रहते हैं। इसी के चलते उन्होंने हरियाणा सरकार और नगर परिषद के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि पूरे शहर में सैंकड़ों की संख्या में नंदी बेसहारा घूम रहे हैं। इनके लिए कोई जगह चिन्हित करके वहा पर नंदीशाला बनाने की मांग की गई, ताकि उस नंदीशाला में बेसहारा गोवंशों को आसरा मिल सके। यशपाल हिन्दुस्तानी ने कहा कि शहर में नंदी अक्सर सड़कों व गलियों में लड़ते रहते हैं और उनकी लड़ाई में अब तक कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं व कई घायल हो चुके हैं। इसलिए जनहित में जल्द से जल्द एक नंदीशाला बनवाने का काम हरियाणा सरकार और नगर परिषद बहादुरगढ़ के अधिकारी करें। यशपाल हिन्दुस्तानी ने कहा कि नंदीशाला बनने से जहां शहर की जनता सुरक्षित रहेगी, वहीं गोवंश भी वाहनों की चपेट में आकर घायल होने से बचे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी