जलजमाव से फसलें हो गईं खराब, किसानों को दिया जाए उचित मुआवजा: सांसद

सरकार को खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर किसानों को अविलंब मुआवजा देना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:20 PM (IST)
जलजमाव से फसलें हो गईं खराब, किसानों को दिया जाए उचित मुआवजा: सांसद
जलजमाव से फसलें हो गईं खराब, किसानों को दिया जाए उचित मुआवजा: सांसद

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारी बारिश और जलजमाव की वजह से पूरे प्रदेश में किसानों की फसल खराब हो गई हैं। सरकार को खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर किसानों को अविलंब मुआवजा देना चाहिए। साथ ही धीमी गति से चल रहे जलनिकासी के काम पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और बरसाती पानी की निकासी युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कराने की मांग की। बहादुरगढ़ में आए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि जलजमाव वाले इलाके में पर्याप्त संख्या में पंप, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था हो। शहरी इलाकों में बरसाती जलजमाव से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़कें पहले से ही जर्जर थीं। अब उनकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। स्थानीय लोग आवागमन के दौरान गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में सरकार जलनिकासी के साथ ही प्रदेश भर की सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरवाने का काम कराए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि जलजमाव वाले इलाकों में किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारी बारिश और जलजमाव की वजह से प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। धान, कपास, बाजरा, मक्का, ग्वार, दाल की फसलें और सब्जियों की पैदावार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने उन्हें बताया कि बारिश से कपास के टिडे गल गए और फूल झड़ गए हैं। बाजरे की पकी हुई फसल में नुकसान हुआ है। धान की फसल बारिश व तेज हवा के कारण बिछ गई है। बारिश के चलते धान की खड़ी फसल में वाइट प्लांट होपर कीट का हमला हो सकता है। मूंग की फसल काली पड़ गई है। ग्वार की पकी हुई फसल भी खराब हो गई है। तोरी, घीया, गाजर, मूली, शलगम आदि सब्जियों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। सरकार को किसानों के नुकसान की तुरंत भरपाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी