बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना रिस्क, बिना मास्क वालों पर सख्ती, 24 घंटे में पुलिस ने काटे 207 चालान

-ठंड में है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:10 AM (IST)
बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना रिस्क, बिना मास्क वालों पर सख्ती, 24 घंटे में पुलिस ने काटे 207 चालान
बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना रिस्क, बिना मास्क वालों पर सख्ती, 24 घंटे में पुलिस ने काटे 207 चालान

-ठंड में है कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

फोटो-1: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

एक तरफ शादियों के चलते बाजारों में अत्यधिक भीड़ के कारण कोरोना का रिस्क बढ़ गया है तो दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए बिना मास्क वालों पर सख्ती की जा रही है। पुलिस द्वारा पूरे जिले में 24 घंटों के अंदर मास्क को लेकर 207 चालान काटे गए हैं। उधर, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में सावधानी बरतनी होगी।

बुधवार को देवउठनी एकादशी से शादियों का सिलसिला शुरू होगा। हालांकि इसकी रंगत मंगलवार से ही नजर आ गई। इस बीच बाजारों में अत्याधिक भीड़ है। खरीददारी का दौर चल रहा है। ऐसे में कोरोना को लेकर चिता है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में हालात गंभीर होने और वहां पर बिना मास्क वालों का चालान दो हजार रुपये का किए जाने के बाद बहादुरगढ़ में भी पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है। दो दिन से बढ़े चालान :

सेवाएं सुचारू होने क बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मास्क को लेकर चालान न के बराबर किए जा रहे थे। ऐसे में लोग भी बेपरवाह हो रहे थे। 60 फीसद से ज्यादा मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे। मगर अब पुलिस द्वारा दो दिनों से मास्क के चालान खूब काटे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर अकेले मास्क के चालान की संख्या जिले में 207 रही। मंगलवार को शहर के रेलवे रोड के आसपास महिला पुलिस टीम द्वारा भी चालान काटे गए। ऐसे में अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं। ठंड में है कोरोना का ज्यादा खतरा :

सिविल अस्पताल के पीएमओ डा. प्रदीप शर्मा का कहना है कि ठंड में कोरोना का खतरा ज्यादा रहेगा। ऐसे में तीन-चार बातों पर ध्यान केंद्रित रखें। पहला घर से तभी निकलें, जब जरूरी हो। दूसरा मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हाथों को सैनिटाइज करते रहे और साबुन से धोएं। शारीरिक दूरी बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी