हाट स्पाट बने बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमण पर अब हुआ नियंत्रण

- बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में अभी तक 54 हजार 135 कोरोना की डोज दी गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:40 AM (IST)
हाट स्पाट बने बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमण पर अब हुआ नियंत्रण
हाट स्पाट बने बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमण पर अब हुआ नियंत्रण

- बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में अभी तक 54 हजार 135 कोरोना की डोज दी गई

- ड्राइव थ्रू वैक्सिनेशन और पुलिस नाकों पर सैंपलिग से मिली राहत फोटो-9 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बहादुरगढ़ का शहरी क्षेत्र झज्जर जिले में कोरोना संक्रमण का हाट स्पाट बन गया था। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन के मार्ग दर्शन में सभी संबंधित विभागों ने विशेष अभियान चलाए। मैक्रो कंटेनमेंट जोन, महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नियमावली को लागू करवाना, डोर टू डोर आक्सीजन रिफिलिग सेवा को प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित करना, कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन और पुलिस नाकों पर भी सैंपलिग शुरू करवाई। इसका यह परिणाम रहा कि हाट स्पाट बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमण पर तेजी से नियंत्रण हुआ। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हुआ, लेकिन अभी पूर्ण रूप से चेन नही टूटी है। इसलिए अब पहले से भी ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण की चेन को पूर्ण रूप से तोड़ने के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है। बहादुरगढ़ शहर में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. सुंदरम कश्यप ने बताया कि 16 जून तक शहर में नागरिक अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए गए। डीसी श्याम लाल पूनिया ने वैक्सिनेशन कार्यक्रम को और तेज गति प्रदान करते हुए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कार्यक्रम राजकीय महिला कालेज में शुरू करवाया। अभी तक बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में 54 हजार 135 कोरोना की डोज दी जा चुकी है। 650 से अधिक नागरिकों ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन में पहुंचकर कोरोनारोधी टीका लगवाया। वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. संजीव मलिक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। विभाग की ओर से जिलाभर में निशुल्क वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया हुआ है। एसडीएम ने बताया कि डीसी श्याम लाल पूनिया के दिशा-निर्देशानुसार ज्यादा आवागमन वाले पुलिस नाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसका अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। वाहन चालक, राहगीर और आमजन भी अपना सैंपल देने के लिए नाकों पर बने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। सैंपलिग के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ विनय कुमार ने बताया कि खुले में सैंपलिग का रूझान बढ़ रहा है। लोग इसे ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। सैंपलिग टीमों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी नागरिक सैंपल के लिए पहुंचे तो उसकी स्क्रीनिग कर सैंपल जरूर लें। डा. विनय ने बताया कि याकूबपूर और ढराना में भी पुलिस नाकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना के सैंपल ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी