कोरोना महामारी: बचाव ही इलाज: डा. बिजेंद्र

स्वयंसेविकाओं को बताया कि अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:10 AM (IST)
कोरोना महामारी: बचाव ही इलाज: डा. बिजेंद्र
कोरोना महामारी: बचाव ही इलाज: डा. बिजेंद्र

स्वयंसेविकाओं को बताया कि अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें। फोटो-13: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

वैश्य बीएड कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के चौथे दिन कोरोना संक्रमण के विषय में जानकारी दी गई व गांव सांखोल में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के कोरोना नोडल ऑफिसर डा. बिजेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं। ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है, लेकिन महामारी के इस दौर में हम खुद और अपनों को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें, यह जानकारी सबसे अहम है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को बताया कि अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें। समय-समय पर साबुन और पानी से हाथ धोएं। या चाहें तो एक अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने गांव सांखोल के बणी इलाके में कोरोना महामारी के विषय में जागरूकता फैलाई कि सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोंछ लें। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें। जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। शिविर में स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक सहायता की ट्रेनिग दी गई। शिविर के दौरान हुई पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निधि, द्वितीय स्थान पर नूतन व कीर्ति तथा तृतीय स्थान पर पूजा व कोमल सोनी रही। सांत्वना पुरस्कार से कोमल को नवाजा गया। शिविर में नींबू दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी