वार्ड 18 और 11 में मेन सीवर लाइन की करवाई सफाई, दो दिन में राहत मिली तो धरना नहीं देंगे वार्ड वासी

निवर्तमान पार्षद युवराज छिल्लर व अजीत राठी ने 17 सफाई कर्मियों की एक टीम द्वारा मेन लाइन की सफाई का काम शुरू करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:20 PM (IST)
वार्ड 18 और 11 में मेन सीवर लाइन की करवाई सफाई, दो दिन में राहत मिली तो धरना नहीं देंगे वार्ड वासी
वार्ड 18 और 11 में मेन सीवर लाइन की करवाई सफाई, दो दिन में राहत मिली तो धरना नहीं देंगे वार्ड वासी

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति) : वार्ड-18 और 11 में बुधवार को सीवर की मेन लाइन की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। निवर्तमान पार्षद युवराज छिल्लर व अजीत राठी ने 17 सफाई कर्मियों की एक टीम द्वारा मेन लाइन की सफाई का काम शुरू करवाया है। एक सप्ताह के अंदर वार्ड-18 के साथ-साथ वार्ड-11 में लगती कालोनियों की भी मेन लाइन के साथ दूसरी लाइनों की भी सफाई करवाई जाएगी। मेन लाइन की सफाई करवाने से धर्म विहार व विवेकानंद नगर की गलियों में सीवर के दूषित पानी का लेवल अब कम होने लगा है। सीवर लाइन में दूषित पानी प्लांट की तरफ जाना चालू हो गया है। युवराज छिल्लर ने कहा कि दो दिन में अगर सीवर ओवरफ्लो की समस्या में राहत मिलती है तो जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर प्रस्तावित किया गया धरना नहीं दिया जाएगा। युवराज छिल्लर ने बताया कि करीब 25 दिन से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद था। इस प्लांट के बंद होने के बाद से ही वार्ड 18 व 11 की कालोनियों में सीवर लाइन जाम की समस्या बनी हुई थी। इस समस्या को लेकर वार्ड के उन्होंने विभाग को चेतावनी दी थी कि अगर उनके वार्ड की सीवर लाइन की सफाई नहीं की गई तो वे विभाग के कार्यालय के बाहर लोगों के साथ धरना देने का काम करेंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। इसी के चलते विभाग के जेई दलबीर देशवाल ने युवराज छिल्लर व अजीत राठी की देखरेख में 17 सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर मेन लाइन की सफाई का काम शुरू करवा दिया है। इससे वार्ड में सीवर समस्या से राहत मिलनी शुरू हो गई है और गलियों में भरे दूषित पानी का लेवल भी अब कम होने लगा है। सीवर लाइनें भी चालू हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी