क्षेत्र में बेसहारा घूम रही गो माता की सुध लेने को आगे आए बुल्लड़ पहलवान

बुल्लड़ पहलवान ने शहर के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने अखाड़े में ही ग्रामीण क्षेत्र में घूमने वाली बेसहारा गो माता के लिए बेसहारा गो सेवा केंद्र बनाया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST)
क्षेत्र में बेसहारा घूम रही गो माता की सुध लेने को आगे आए बुल्लड़ पहलवान
क्षेत्र में बेसहारा घूम रही गो माता की सुध लेने को आगे आए बुल्लड़ पहलवान

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति):

क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दिनोंदिन बढ़ती जा रही बेसहारा गो माता की सुध लेने के लिए अखाड़ा संचालक वीरेंद्र दलाल उर्फ बुल्लड़ पहलवान सामने आए हैं। बुल्लड़ पहलवान ने शहर के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने अखाड़े में ही ग्रामीण क्षेत्र में घूमने वाली बेसहारा गो माता के लिए बेसहारा गो सेवा केंद्र बनाया है। उनके द्वारा बनाई गई टीम के सदस्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घूम रही बेसहारा गो माता को इस केंद्र पर लाएंगे। 15 वर्षों से क्षेत्र की प्रसिद्ध आर्यावर्त मांडौठी गौशाला में सवा लाख रुपये दान देकर एक दिन के प्रधान बनते आ रहे बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि गोमाता जिसकी देवता भी पूजा करते हैं, आज मनुष्य द्वारा इतनी बेकद्री कर दी गई है कि कोई तो वोट पाने के लिए गो माता को याद करता है तो कोई सिर्फ दूध निकालने के लिए पाल रहा है। कई गो माता के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए संस्था बनाए हुए हैं। मगर धरातल पर आज गो माता की क्या दशा हो गई है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। बुल्लड़ पहलवान ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बेसहारा गो माता की फोन नंबर 7419244260 पर सूचना दें। सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर जाकर गोमाता को अपने केंद्र पर लेकर आएगी और केंद्र में गोमाता की सेवा के लिए रखे दो कर्मचारी उनकी सेवा करेंगे। जिन्हें बाद में क्षेत्र की बड़ी गोशाला में रखवाने का स्थायी प्रबंध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी