परनाला में सीवर के मैनहोल के टूटे ढक्कन दे रहे हादसों को न्योता, मुश्किल में ग्रामीणों की जान

- एसडीएम के आदेश पर बाद भी समस्या का समाधान नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:05 PM (IST)
परनाला में सीवर के मैनहोल के टूटे ढक्कन दे रहे हादसों को न्योता, मुश्किल में ग्रामीणों की जान
परनाला में सीवर के मैनहोल के टूटे ढक्कन दे रहे हादसों को न्योता, मुश्किल में ग्रामीणों की जान

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): गांव परनाला में कई स्थानों पर सीवर के मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं। गलियों के बीचोंबीच टूटे ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं। रात के अंधेरे में ये जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से पिछले दिनों एसडीएम को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी, जिस पर एसडीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए थे। मगर अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की जान मुश्किल में फंसी हुई है। उन्हें इन मैनहोल के टूटे ढक्कनों से जान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन के आला अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है।

ग्रामीण अशोक राठी उर्फ सोनू, मुकेश मेंबर, राजीव, राकेश, रवि, नरेंद्र लांबा, शक्ति, बलवान, सूरत नंबरदार आदि ने बताया कि उनके गांव में सीवर के कई मेन होल के ढक्कन टूटे हुए हैं। गलियों के बीचोंबीच होने के कारण ये मैनहोल हादसों का कारण बन रहे हैं। दिन में तो टूटा ढक्कन दिखाई देने से लोग वहां से चौकन्ने होकर निकल जाते हैं लेकिन रात के अंधेरे में लोगों के ये टूटे ढक्कन दिखाई नहीं देते। इस कारण कुछ ग्रामीण इनमें गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। हमने पिछले दिनों एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव की इस समस्या के अलावा अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की थी। एसडीएम ने सफाई का काम तो करवा दिया लेकिन उनके आदेश के बाद भी जनस्वास्थ्य विभाग ने गांव में सीवर के मैनहोल के टूटे ढक्कनों को अब तक नहीं बदला। ग्रामीणों ने एसडीएम से दोबारा मांग की है कि उनके गांव की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी