अधिकारियों को फोन करने के बाद बूथ पर पहुंचे बीएलओ, फिर भी साथ नहीं लाए मतदाता सूची

यहां पर नया वोट बनवाने के लिए लोग तो पहुंचे मगर बीएलओ नहीं थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:15 PM (IST)
अधिकारियों को फोन करने के बाद बूथ पर पहुंचे बीएलओ, फिर भी साथ नहीं लाए मतदाता सूची
अधिकारियों को फोन करने के बाद बूथ पर पहुंचे बीएलओ, फिर भी साथ नहीं लाए मतदाता सूची

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

नया वोट बनाने को लेकर बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शनिवार को ऐसा आसौदा गांव के बूथ पर देखने को मिला। यहां पर नया वोट बनवाने के लिए लोग तो पहुंचे, मगर बीएलओ नहीं थे। बाद में जब अधिकारियों को फोन किया गया तो बीएलओ पहुंचे, लेकिन महज औपचारिकता के लिए। उनके पास मतदाता सूची ही नहीं थी। महज दो-चार फार्म लेकर पहुंच गए। इससे लोगों में आक्रोश है। भाजपा के मंडल महामंत्री सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब वे बूथ पर परिवार के सदस्यों की वोट बनवाने के लिए गए तो वहां पर कोई नहीं था। इस पर उन्होंने एसडीएम भूपेंद्र को फोन पर इस स्थिति से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद बीएलओ तो आए, मगर उनके पास मतदाता सूची भी नहीं थी। ऐसे में कोई भी परिवार यह कैसे तय करेगा कि उसके सभी सदस्यों का मतदाता सूची में ठीक तरह से नाम है या नहीं। यदि किसी मतदाता का सूची में कोई गलत विवरण दर्ज है तो वह उसे तभी तो ठीक करवा पाएगा, जब उसे सूची से इसकी जानकारी मिलेगी। दूसरा जो मतदाता अभी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं, उन्हें वोट बनवाने के लिए भी तो मतदाता सूची से आवश्यक जानकारी चाहिए। वार्ड 24 में नई वोट बनवाने के कार्य में किया सहयोग :

इधर, वार्ड 24 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए मतदाताओं की वोट बनवाने का कार्य किया। कार्यकर्ता यशपाल हिदुस्तानी ने मतदाताओं के फार्म भरवाकर बूथ नंबर 167 से 171 की बीएलओ पुष्पा रानी, नीलम प्रजापति, सविता राठी, सुषमा को सौंपे। बीएलओ ने बताया कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो जाएगी वह आनलाइन तथा आफलाइन बीएलओ से संपर्क करके अपनी वोट बनवा सकता है या जिन मतदाताओं की मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो वह नियमानुसार फार्म भरकर पहचान पत्र में कोई त्रुटि को ठीक करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी