परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लिया जा सकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ:एसडीएम

- सभी तरह की सामाजिक पेंशन को भी जोड़ा गया है पीपीपी के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 05:56 PM (IST)
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लिया जा सकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ:एसडीएम
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लिया जा सकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ:एसडीएम

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। सभी को परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया गया है और वे पेंशन के लिए तभी आवेदन कर सकते है, जब उनका परिवार पहचान पत्र बना होगा। इसलिए सभी लाभपात्र पेंशन का आवेदन करने से पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाएं। एसडीएम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बोना भत्ता, विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है। जो लाभपात्र इन पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वह सभी लाभपात्र अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाकर निरंतर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी