अमेरिका से आए 14 वेंटिलेटर में एक बहादुरगढ़ को मिला, सीएमओ ने किया शुभारंभ

- 500 ग्राम से लेकर 150 किलो के व्यक्ति की बचाएगा जान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:10 AM (IST)
अमेरिका से आए 14 वेंटिलेटर में एक बहादुरगढ़ को मिला, सीएमओ ने किया शुभारंभ
अमेरिका से आए 14 वेंटिलेटर में एक बहादुरगढ़ को मिला, सीएमओ ने किया शुभारंभ

- 500 ग्राम से लेकर 150 किलो के व्यक्ति की बचाएगा जान फोटो-3 व 4: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

अमेरिका से आए 14 अत्याधुनिक वेंटिलेटर में से एक अपने शहर को मिल गया है। सोमवार को सीएमओ डा. संजय दहिया और भारतीय किशोर न्याय अनुसंधान परिषद की अध्यक्षा अपर्णा सिंह ने विधिवत रूप से शुभारंभ कर यह अत्याधुनिक वेंटिलेटर ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल को सौंप दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएएफ के कमांडेंट राम उग्रह शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान के साथ की गई। वही भारतीय परंपराओं के अनुसार वेंटिलेटर का पूजन कर अनावरण किया गया। अमेरिका में 50 सालों से अधिक भारतीयों के लिए काम कर रही संस्था एसोसिएशन आफ इंडियंस इन अमेरिका (एआइए) और न्यूयार्क के प्रसिद्ध माउंट सिनाय अस्पताल ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक पदम भूषण डा. डीआर मेहता एवं जयपुर फुट यूएसए के माध्यम से 24 लाख की कीमत के इस अत्याधुनिक वेंटिलेटर को भारत भेजा है। वही भारतीय किशोर न्याय अनुसंधान परिषद की अनुशंसा पर बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल को यह विशेष वेंटिलेटर निश्शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। भारत में जयपुर फुट यूएसए के सहयोगी एवं कैग परामर्श बोर्ड के सदस्य बालकृष्ण गोयल ने बताया कि विदेश में रह रहे भारतीय मूल के समाजसेवी भी भारत में चल रही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहे है। न्यूयार्क के माउंट सिनाय अस्पताल के अध्यक्ष डेविड एल रीच व निदेशक डा समीन शर्मा द्वारा भारत में भेजा गया यह अत्याधुनिक उपकरण 500 ग्राम से लेकर 150 किलोग्राम तक के व्यक्ति की जान बचा सकता है। विशेष रूप से यह बच्चों के लिए आपातकालीन स्थिति में रक्षक सिद्ध होगा। पूरीटन बैनेट 840 नामक इस वेंटिलेटर को चिकित्सा जगत में एक जीवनदायक संयंत्र माना जाता है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ संजीव मलिक, डा. विकास, आरएएफ के उप कमांडेंट रणजीत मौर्य, शिक्षाविद बीएल भारद्वाज, उद्योगपति मनोज सिघल, बहादुरगढ़ मैत्री संघ से अमरजीत गर्ग और ललित गुप्ता, डा. बीएन मिश्रा, डा. महेंद्र, डा. हरिओम, डा. योगेश, डा. संजीव, डा. बीनू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी