शराब तस्करी के विवाद में बामनौली में फायरिग का आरोपित गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:55 AM (IST)
शराब तस्करी के विवाद में बामनौली में फायरिग का आरोपित गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर
शराब तस्करी के विवाद में बामनौली में फायरिग का आरोपित गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। जागरण संवाददाता,बहादुरगढ़ :

शराब तस्करी के विवाद को लेकर गांव बामनौली में दो मई को फायरिग की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। लाइनपार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मनजीत निवासी गांव जसौरखेड़ी ने जान से मारने की नीयत से फायर करने के संबंध में शिकायत दी थी। दो मई को गांव बामनौली में हुए जानलेवा हमला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश दुग्गल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान प्रवीण उर्फ भोली निवासी गांव बामनौली के तौर पर की गई। उसने फायरिग की वारदात का खुलासा किया। इससे पहले वारदात की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एक खोल व एक कारतूस बरामद किया था। पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश किया गया। पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपि से शराब तस्करी व इस आपराधिक वारदात में और कौन-कौन शामिल हैं, के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व हथियार की बरामदगी की कोशिश चल रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांव की निवर्तमान सरपंच का पति भी आरोपित है। उसी पर शराब की तस्करी का आरोप है।

chat bot
आपका साथी