राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मांगे आवेदन: एसडीएम

- गन्ने की सीओ 15023 किस्म के बीज पर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:11 PM (IST)
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मांगे आवेदन: एसडीएम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मांगे आवेदन: एसडीएम

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन, गेहूं तथा गन्ना के लिए विभिन्न अनुदान योजनाएं व अन्य लाभ दिए जा रहे हैं, इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), स्कीम के अंतर्गत मसूर व चने के बीज का वितरण व इनके प्रदर्शन प्लांट एवं सूक्ष्म तत्व, जिप्सम, जैविक खाद, पौधा संरक्षण रसायन, खरपतवारनाशी, स्प्रे पंप व हस्तचालित/बैटरी चालित स्प्रे का वितरण किसानों को अनुदान पर दिया जा रहा है। एसडीएम ने आगे बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)ओएस तथा ओपी स्कीम के अंतर्गत सरसों के बीज वितरण, सरसों के प्रदर्शन प्लांट, सूरजमुखी के प्रदर्शन-प्लांट,जिप्सम, राईजोबियम कल्चर/फासफेट सोल्युब्लाइजेशन बैक्टिरिया का वितरण, पौध संरक्षण, खरपतवारनाशक सहित रसायन, न्यूक्लीयर पोलिहाइटरोसिस वायरस आदि भी किसानों को दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं) स्कीम के अंतर्गत अनुदान पर बीज वितरण, गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, सूक्ष्म तत्व, पौधा संरक्षण रसायन, खरपतवारनाशी रसायन का वितरण किसानों को किया जा रहा है।

उपनिदेशक कृषि डा. इंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि गन्ना तकनीकी मिशन के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में गन्ने की सीओ 15023 किस्म को बीज उत्पादन के लिए चार फीट की दूरी पर सिगल आंख विधि द्वारा प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए किसानों को फाउंडेशन/प्रमाणित बीज खरीदने के लिए अनुदान के रूप में आठ हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से दिए जाएंगे। इन सभी अनुदान लेने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन में एग्री स्कीम गर्वनेंस लिक पर अपना आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी