ग्रामीण दो से अनीता व शहरी ब्लॉक से प्रीति बनीं बेस्ट मदर

बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार हजार दूसरे स्थान के लिए तीन हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:20 AM (IST)
ग्रामीण दो से अनीता व शहरी ब्लॉक से प्रीति बनीं बेस्ट मदर
ग्रामीण दो से अनीता व शहरी ब्लॉक से प्रीति बनीं बेस्ट मदर

बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार हजार, दूसरे स्थान के लिए तीन हजार फोटो-17: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर बेस्ट मदर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बहादुरगढ़ शहरी ब्लॉक से प्रीति प्रथम, सरिता दूसरे तथा ज्योति तीसरे स्थान पर रहीं। ग्रामीण ब्लॉक दो से अनीता देशलपुर पहले, रीना दूसरे तथा सलोनी बुपनिया तीसरे स्थान पर रही। सीडीपीओ रश्मि बाला ने बताया कि बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार हजार, दूसरे स्थान के लिए तीन हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बेस्ट मदर को दो हजार रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। इनामी राशि विजेताओं के खाते में भेजी जाएगी। सीडीपीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में उपस्थित माताओं को स्वास्थ्य विभाग से डा. उमेश व रश्मि ने छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल और पौष्टिक आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माताओं से कहा कि छोटे बच्चों को पौष्टिक एवं संतुलित आहार व समय पर टीकाकरण होने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और कई बीमारियों से भी बचाव होता है। रश्मि बाला ने उपस्थित माताओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से पहले सर्कल स्तर पर भी बेस्ट मदर प्रतियोगिता करवाई गई थी। विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक माता से महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचे। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सीमा, मनीषा, बालेश, सुमित्रा, सुदेश, राखी, अंजु, शकुंतला, सुनीता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी