केएमपी पर हाइब्रिड रहेंगी सभी टोल लेन, फास्टैग के साथ कैश में भी कर सकेंगे भुगतान

हाल ही में केएमपी पर फास्टैग सिस्टम लगाया गया था। इसे एक दिन पहले चालू कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:00 PM (IST)
केएमपी पर हाइब्रिड रहेंगी सभी टोल लेन, फास्टैग के साथ कैश में भी कर सकेंगे भुगतान
केएमपी पर हाइब्रिड रहेंगी सभी टोल लेन, फास्टैग के साथ कैश में भी कर सकेंगे भुगतान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चालू किए गए फास्टैग सिस्टम में सभी लेन हाईब्रिड रहेंगी। इसमें इलेक्ट्रानिक के साथ-साथ कैश में भी भुगतान किया जा सकता है। इससे वाहन चालकों को भी सहूलियत रहेगी और टोल कर्मियों को भी उलझन नहीं होगी। हाल ही में केएमपी पर फास्टैग सिस्टम लगाया गया था। इसे एक दिन पहले चालू कर दिया गया। बता दें कि नेशनल हाइवे के बाद अब केएमपी एक्सप्रेस वे पर भी फास्टैग सिस्टम शुरू हो गया है, मगर केएमपी पर हाईब्रिड सिस्टम लगा है, इसमें लेन के अंदर इलेक्ट्रानिक और कैश दोनों तरह से भुगतान की व्यवस्था होती है। जाहिर है कि ऐसे में अगर किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा है, तो वह वाहन फास्टैग लेन से भी कैश में भुगतान करके गुजर सकता है। गैर हाईब्रिड में इस तरह की व्यवस्था नहीं होती। फिलहाल नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा तो किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े हैं, लेकिन केएमपी पर टोल चल रहे हैं। 24 घंटे में वापसी पर फास्टैग में ही है छूट :

किसी टोल प्लाजा से अगर 24 घंटे में वापसी होती है तो उसमें 50 फीसद की बचत होती है। पहले तो यह छूट कैश लेन में भी थी, मगर बाद में सरकार की ओर से नेशनल हाइवे पर सभी टोल शत प्रतिशत फास्टैग से जोड़ने के लिए कैश में इस तरह की छूट को खत्म कर दिया था। यह छूट केवल फास्टैग तक ही सीमित कर दी गई थी। गौरतलब है कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 19 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। मांडौठी टोल प्लाजा पर 11 लेन बनाई गई हैं। इनमें चार लेन इंट्री के लिए बनाई गई हैं और सात लेन एग्जिट के लिए बनाई गई थी। फिलहाल यहां की सभी लेन को हाईब्रिड फास्टैग से जोड़ दिया गया है। एचएसआइआइडीसी के सीनियर मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हाईब्रिड सिस्टम से बिना फास्टैग वाल वाहनों की क्रासिग में दिक्कत नही होगी।

chat bot
आपका साथी