प्रशासन की हिदायत, मास्क के प्रयोग के लिए पहले जागरूकता अभियान, फिर होंगे चालान

-नए वैरिएंट से बचाव में वैक्सीन व मास्क का उपयोग है मजबूत सुरक्षा कवच एसडीएम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:11 PM (IST)
प्रशासन की हिदायत, मास्क के प्रयोग के लिए पहले जागरूकता अभियान, फिर होंगे चालान
प्रशासन की हिदायत, मास्क के प्रयोग के लिए पहले जागरूकता अभियान, फिर होंगे चालान

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव की दिशा में प्रशासन उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के दिशानिर्देश के तहत पूरी तरह से सजग व सतर्क है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन हर पहलू पर पूरा ध्यान रखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठा रहा है। प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहें, इसके लिए निजी व सरकारी अस्पतालों के हर पहलू पर निगरानी सुनिश्चित की जा रहीं है। एसडीएम ने कहा कि ओमिक्रान वैरिएंट से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है और 25 नवंबर के बाद विदेशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर विभाग की नजर है। कोविड-19 की नवीनतम गाइडलाइन के अनुरूप हाई रिस्क देशों से आने वालों को क्वारंटाइन किया जाए और जीनोम जांच के लिए उनके सैंपल लैब में भिजवाएं जाए। उन्होंने कहा कि सैंपलिग में भी निरंतर बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना उपमंडल में प्रभावी रूप से की जा रही है और निरंतर कोरोना से बचाव के उपाय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन व मास्क ही बचाव के रूप में सशक्त माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अगले दो-तीन दिन मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद बिना मास्क वालों के चालान किए जाएंगे

chat bot
आपका साथी