एडीजीपी ने किया बहादुरगढ़ के थानों का निरीक्षण, हर बिदू पर सुधार के दिए निर्देश

रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार ने बहादुरगढ़ का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:48 PM (IST)
एडीजीपी ने किया बहादुरगढ़ के थानों का निरीक्षण, हर बिदू पर सुधार के दिए निर्देश
एडीजीपी ने किया बहादुरगढ़ के थानों का निरीक्षण, हर बिदू पर सुधार के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार ने बहादुरगढ़ का दौरा किया। यहां पर उन्होंने थाना सदर और लाइनपार थाने का निरीक्षण किया। दोनों ही थानों में हर बिदू पर नजर डाली और सुधार के निर्देश दिए। एडीजीपी संदीप खिरवार ने सदर थाना की भवन, तमाम रिकार्ड, सीसीटीएनएस एवं कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। शिकायत एवं मालखाना रजिस्टर को भी चेक किया। एमएचसी कक्ष के रिकार्ड तथा शस्त्रागार में रखें हथियारों की बारीकी से जानकारी ली। थाना प्रबंधक के कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, वायरलैस कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। हवालात का निरीक्षण करते हुए जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए। मैस का निरीक्षण करते हुए जवानों को खाना पौष्टिक व समय पर मिले इसके लिए निर्देश दिए। थाना के रिकार्ड को सुरक्षित व तरतीब से रखने तथा साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बिजली व पानी की उचित व्यवस्था तथा सीवेज सिस्टम के सुचारू संचालन के संबंध में भी थाना प्रबंधक को निर्देश दिए गए। उन्होंने माल मुकदमा तथा थाना में खड़े पुराने और पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए कहा। गैर जरूरी सामान को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। थाना सदर के के बाद थाना लाइनपार पहुंचे। एसएचओ कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, एमएचसी व कंप्यूटर कक्ष का मुआयना किया। थाना प्रबंधक को थाना के रिकार्ड को दुरुस्त व अपडेट रखने तथा थाना परिसर में साफ-सफाई व स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजीपी ने कहा कि पुलिस आमजन की सेवा के लिए तत्पर है। किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वह डायल 112 पर सूचित करें। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डायल 112 लगातार 24 घंटे आमजन की सेवा के लिए उपलब्ध है। बहादुरगढ़ पहुंचने पर एडीजीपी संदीप खिरवार का झज्जर के एसपी वसीम अकरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान एएसपी बादली अमित यशवर्धन, आरटीओ धारणा यादव, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी