कालेजियम सदस्यों को लेकर 86 ने किया आवेदन, चुनाव के विरोध में आए कई सेक्टर वासी, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

प्रक्रिया के अंतिम दिन 60 ने आवेदन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:00 AM (IST)
कालेजियम सदस्यों को लेकर 86 ने किया आवेदन, चुनाव के विरोध में आए कई सेक्टर वासी, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
कालेजियम सदस्यों को लेकर 86 ने किया आवेदन, चुनाव के विरोध में आए कई सेक्टर वासी, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

प्रक्रिया के अंतिम दिन 60 ने आवेदन किया फोटो-27: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रक्रिया के अंतिम दिन 60 ने आवेदन किया। अब 55 कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव को लेकर 86 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। 26 वार्डों में एक-एक आवेदन आए हैं। उधर, इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर काफी संख्या में सेक्टर वासी विरोध में आ गए हैं। उन्होंने फर्म एवं सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार के कार्यालय में एक ज्ञापन देकर सेक्टर छह से बाहर के व्यक्ति को निर्वाचन अधिकारी लगाने तथा दोबारा से चुनावी शेड्यूल घोषित करने की मांग की है।

निर्वाचन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि नमांकन प्रक्रिया के तहत कालेजियम के 55 वार्डों के लिए 86 आवेदन आए हैं। इनमें से वार्ड 2, 3, 5, 6, 12, 17, 18, 21, 22, 27, 28, 30, 31, 32, 36, 37, 38, 39, 41, 42, 43, 47, 49, 50, 53 व 54 में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा वार्ड 10 व 35 में तीन-तीन उम्मीदवारों ने तथा अन्य वार्डों में दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अब 14 जनवरी को नामांकनों की छंटनी होगी। 15 जनवरी को नामांकन वापसी तो 16 जनवरी को पात्र उम्मीदवारों की सूची अधिसूचित की जाएगी। 17 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। 24 जनवरी को कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी। 25 जनवरी को निर्वाचित सदस्यों की बैठक होगी। इसके बाद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। कई सेक्टर वासियों ने किया चुनावों का विरोध, बोले सेक्टर से बाहर का लगाया जाए निर्वाचन अधिकारी:

सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर काफी संख्या में सेक्टर वासियों ने फर्म एवं सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन के माध्यम से चुनाव की प्रक्रिया पर उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। सेक्टर वासी जयपाल सांगवान, सुखबीर सिंह, धर्म कादियान, सूरजभान, रामफूल सिंह, राजवीर सिंह, राज सिंह, श्रीभगवान, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए जो वोटर लिस्ट जारी की जाती है उस पर एतराज मांगे जाते हैं जो कि नहीं लिए गए। चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाता है और जो लोग स्वर्ग सिधार गए और मकान छोड़ गए, उनकी वोट काटी जाती है, मगर ऐसा नहीं किया गया। इसके अलावा एडहॉक कमेटी के सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते, मगर यहां पर कमेटी के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही चुनाव की घोषणा 11 जनवरी को की गई और 12 व 13 जनवरी को नामांकन मांगे गए। ऐसे में लोगों को पर्याप्त समय नहीं मिला। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने, निर्वाचन अधिकारी को बदलकर सेक्टर से बाहर के किसी व्यक्ति को लगाने की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। साथ ही चुनाव का शेड्यूल दोबारा से घोषित करने की मांग की ताकि मतदाता व आवेदक को पूरा समय मिल सके।

chat bot
आपका साथी