आसौदा में 33 केवी पावर हाउस मंजूर, 2023-24 में बनेगा

आसौदा गांव के लिए अलग पावर हाउस मंजूर हो गया है। हालांकि यह 2023-24 में तैयार होगा। इस पर साढ़े तीन करोड़ की लागत आएगी। इससे आसौदा और आसपास के इलाके में बिजली दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:00 AM (IST)
आसौदा में 33 केवी पावर हाउस मंजूर, 2023-24 में बनेगा
आसौदा में 33 केवी पावर हाउस मंजूर, 2023-24 में बनेगा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : आसौदा गांव के लिए अलग पावर हाउस मंजूर हो गया है। हालांकि यह 2023-24 में तैयार होगा। इस पर साढ़े तीन करोड़ की लागत आएगी। इससे आसौदा और आसपास के इलाके में बिजली दी जाएगी। इससे यहां पर ओवरलोडिग की समस्या खत्म होगी।

फिलहाल आसौदा गांव को बिजली जसौर खेड़ी में स्थित 33 केवी पावर हाउस से मिलती है। मगर इस पावर हाउस को जिस 132 केवी बिजली घर से सप्लाई दी जाती है, वह आसौदा गांव में ही स्थित है। अब दिक्कत यह है कि ओवरलोडिग के चलते ही इस पावर हाउस से जुड़े गांवों में अलग-अलग समय पर बिजली दी जाती है। एक साथ सभी गांवों में सप्लाई से सिस्टम ओवरलोड हो जाता है। इससे खराबी आने की संभावना रहती है। इस स्थिति में ग्रामीणों की ओर से अलग पावर हाउस की मांग भी उठाई जा रही थी। अब बिजली निगम द्वारा इसे मंजूर किया गया है। साढ़े तीन करोड़ की लागत आएगी

आसौदा गांव में बराही मार्ग पर जो 132 केवी का बिजली घर है, उसके साथ ही यह 33 केवी का पावर हाउस बनाया जाएगा। इस पर साढ़े तीन करोड़ की लागत आएगी। हालांकि इसके लिए लोगों को लंबा इंतजार करना होगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि पावर हाउस पूरी तरह तैयार होने में वक्त तो लगता ही है। इस पावर हाउस में 12.5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। एचवीपीएनएल की ओर से इसका निर्माण करवाया जाएगा। भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही यह पावर हाउस मंजूर हुआ है। फिलहाल गांवों में शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई दी जा रही है।

रामपाल सिंह, एक्सईएन, बिजली निगम।

chat bot
आपका साथी