साढ़े 16 लाख लग्जरी ट्रैक्टर-ट्राली व 12 लाख का एसी लगा ट्रैक्टर बना परेड के लिए आकर्षण का केंद्र

किसान इन दोनों को देखकर इनकी खूबियां जानने को उत्सुक हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:50 AM (IST)
साढ़े 16 लाख लग्जरी ट्रैक्टर-ट्राली व 12 लाख का एसी लगा ट्रैक्टर बना परेड के लिए आकर्षण का केंद्र
साढ़े 16 लाख लग्जरी ट्रैक्टर-ट्राली व 12 लाख का एसी लगा ट्रैक्टर बना परेड के लिए आकर्षण का केंद्र

किसान इन दोनों को देखकर इनकी खूबियां जानने को उत्सुक हैं फोटो-45,49 व 66: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

दिल्ली में होने वाली परेड के लिए किसानों की ओर से एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर यहां पर पंजाब से लाए जा रहे हैं। परेड में भाग लेने के लिए यहां आए साढ़े 16 लाख का लग्जरी ट्रैक्टर-ट्राली व 12 लाख का एयर कंडीशनर वाला ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। किसान इन दोनों को देखकर इनकी खूबियां जानने को उत्सुक हैं। टीकरी बॉर्डर पर परेड के लिए ट्रैक्टर को किसानों ने सजाना शुरू कर दिया है। किसानों की ओर से ट्रैक्टरों की वॉशिग भी कराई जा रही है। साथ ही कई किसान ट्रैक्टरों को गेहूं व सरसों के पौधों से सजा रहे हैं तो कोई झांकी सजाकर परेड में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर लेकर आया है। इसी परेड में शामिल होने के लिए पंजाब से आए ट्रैक्टर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पजेरो गाड़ी के पीछे ट्रॉली में लादकर एक किसान एसी वाला ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंचा है। लुधियाना के कोकी कलां निवासी सुरेंद्र की ओर से 12 लाख का ट्रैक्टर जिसमें ऐसी लगवा गया है, यहां पर लेकर आए हैं। उनका कहना है कि वे इस ट्रैक्टर को पजेरो गाड़ी के पीछे ट्रॉली में लादकर यहां लेकर आए हैं। रविवार रात को यह ट्रैक्टर बहादुरगढ़ पहुंचा है। वही संगरूर जिले के सिदरा कलां के गोल्डी साढ़े 16 लाख का लग्जरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बहादुरगढ़ पहुंचे हैं। गोल्डी ने बताया कि उसने इस ट्रैक्टर-ट्राली का नाम तेजस दिया है। इस ट्रैक्टर को उन्होंने अपनी तरह से मोडिफाई करवाया है और लाखों रुपये इस पर खर्च किए हैं। वे इस ट्रैक्टर को परेड में शामिल करेंगे।

chat bot
आपका साथी