लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 12 आरोपित गिरफ्तार

महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के आदेशों की पालना को सुनिश्चित करने को पुलिस की विभिन्न टीमें मुस्तैदी से जुटी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:40 AM (IST)
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 12 आरोपित गिरफ्तार
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 12 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के आदेशों की पालना को सुनिश्चित करने को पुलिस की विभिन्न टीमें मुस्तैदी से जुटी हैं। विभिन्न टीमों द्वारा नजर रखते हुए कोविड नियमों व लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस की टीमों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। मुस्तैदी से तैनात झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बिना मास्क लगाए बेवजह घर से बाहर निकलने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न मामलों में 12 आरोपितों को काबू किया गया। बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते 216 व्यक्तियों के चालान भी किए गए। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर गत दिवस मुस्तैदी से तैनात थाना साल्हावास की एक टीम ने एक सुनील निवासी गांव ढाणा को नियमों का उल्लंघन करते गांव ढाणा के एरिया से काबू किया गया। महिला थाना बहादुरगढ़ की एक टीम ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अंकित निवासी आर्य नगर बहादुरगढ़ को परनाला रोड से काबू किया। आसौदा की दो अलग-अलग टीमों ने थाना एरिया से नियमों का उल्लंघन करते दो लोगों को काबू किया गया। पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए बलजीत निवासी गांव आसौदा को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते गांव से काबू किया। पुलिस की एक अन्य टीम ने अमित निवासी गांव मांडौठी को नियमों का उल्लंघन करते गांव से काबू किया। सेक्टर-छह थाना की अलग-अलग टीमों ने दो आरोपितों को थाना एरिया से नियमों की अवहेलना करते काबू किया। रवि निवासी गांव लोवा खुर्द जिला झज्जर तथा नसीब निवासी विकासनगर लाइनपार बहादुरगढ़ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। झज्जर शहर एरिया में तैनात महिला थाना की एक टीम ने एक दीवान सिंह निवासी माता गेट झज्जर को नियमों का उल्लंघन करते छारा चुंगी एरिया झज्जर से काबू किया। थाना सदर बहादुरगढ़ की एक टीम ने नियमों की अवहेलना करते वीरपाल निवासी पंजाब खोड़ दिल्ली को गांव लडरावण से काबू किया गया। बेरी की एक टीम ने एक पवन निवासी गांव बिलोचपुरा को नियमों की अवहेलना करते गांव छुछकवास एरिया से काबू किया। थाना शहर बहादुरगढ़ की एक टीम ने सतीश निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ को नियमों का उल्लंघन करते सिटी एरिया से काबू किया गया। इसी प्रकार से थाना दुजाना की दो अलग-अलग टीमों ने थाना एरिया से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते दो आरोपितों को काबू किया। सुरेश निवासी गांव दुजाना तथा अशोक निवासी गांव बहराना के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई लाई गई। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

chat bot
आपका साथी