वार्ड आठ में 18 से 44 साल के 109 नागरिकों को लगी वैक्सीन

युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST)
वार्ड आठ में 18 से 44 साल के 109 नागरिकों को लगी वैक्सीन
वार्ड आठ में 18 से 44 साल के 109 नागरिकों को लगी वैक्सीन

युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगाई गई। फोटो-6 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

लाइनपार क्षेत्र के वार्ड आठ में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यहां 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पहली बार वैक्सीन लगी। कैंप का शुभारंभ पार्षद प्रवीण छिल्लर ने किया। युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान युवाओं में काफी जागरूकता देखने को मिली। यहां पर 109 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के चक्कर में लोग परेशान हो रहे थे। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन के मौके पर ही वैक्सीन लगाने की मांग की थी। पार्षद प्रवीण छिल्लर ने बताया कि युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराते समय वैक्सीनेशन सेंटर का पता नहीं रहता था कि उन्हें कहां पर वैक्सीन लगेगी। इस कारण लोग भटकते रहते थे। अब यहां पर 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया और कहा कि गुमराह करने वाले लोगो से सावधान रहें, क्योंकि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे जरूर लगवाएं। पार्षद प्रवीण छिल्लर ने कहा कि वार्ड आठ के लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन कैंप का लाभ उठाया। आज कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने में वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। वैक्सीन हमारे शरीर में सुरक्षा कवच का काम करती है। उन्होंने लोगों से अपील की मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर एएनएम राजेश, दुर्गा, सुमन, ज्योति, कृष्णा, अंजू, मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी