वर्दी के लिए कपड़ा खरीदने आए सैनिक के साथ युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अंबाला छावनी की राय मार्केट में कपड़े की दुकान पर वर्दी के लिए कपड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 01:13 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 01:13 AM (IST)
वर्दी के लिए कपड़ा खरीदने आए सैनिक के साथ युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज
वर्दी के लिए कपड़ा खरीदने आए सैनिक के साथ युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अंबाला

छावनी की राय मार्केट में कपड़े की दुकान पर वर्दी के लिए कपड़ा खरीदने आए एक सैनिक से दुकान में काम करने वाले का¨रदों ने मारपीट की दी। जवान ने पहले इस बारे में अपने आलाधिकारियों को बताया और उसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी। सदर थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दुकान मालिक पीयूष व नौकर बिट्टू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में इंजीनियर रेजीमेंट 56 एपीओ छावनी में तैनात हवलदार मलेरकोटला निवासी शकूर मोहम्मद ने बताया कि बीती 5 सितंबर को वह अपने साथ राजस्थान के सैपर राम को लेकर राय मार्केट में स्थित विजय टैक्सटाइल नाम की दुकान पर वर्दी का कपड़ा खरीदने के लिए गए थे। दुकान पर वर्दी का कपड़ा दिखाने के बाद कपड़ा पसंद आ गया और जब कपड़े पर डिस्काउंट को लेकर बात की तो दुकान मालिक बहस करने लग गया। इसी दौरान देखते ही देखते दुकान पर काम करने वाले कई का¨रदों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी दे दी। घायलों ने अस्पताल में मेडिकल करवाकर मामले की शिकायत पुलिस को दी जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी