पैराशूट कपड़े वाले बैग से अपना स्टाइल मेंटेन रख रहे युवा व स्कूली छात्र

स्कूलों में नए दाखिलों से पहले ब'चों ने भी बदलते लाइफ स्टाइल के मुताबिक अपने आप में बदलाव शुरू कर दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:00 AM (IST)
पैराशूट कपड़े वाले बैग से अपना स्टाइल मेंटेन रख रहे युवा व स्कूली छात्र
पैराशूट कपड़े वाले बैग से अपना स्टाइल मेंटेन रख रहे युवा व स्कूली छात्र

जागरण संवाददाता, अंबाला: स्कूलों में नए दाखिलों से पहले बच्चों ने भी बदलते लाइफ स्टाइल के मुताबिक अपने आप में बदलाव शुरू कर दिए है। इसकी शुरूआत बच्चों ने बाजारों में पहुंचने वाले स्टाइलिश बैग से कर दी है। जहां पहले बच्चे केवल पढ़ाई पर ही ध्यान देते है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था कि बैग कैसा है और किस रंग का है। लेकिन बच्चों में अब स्टाइलिश बैग से साथ अपने फैशन को मेंटेन रख रहे है। क्योंकि चलते समय पीछ या फिर साइड में लटका हुआ बैग अलग ही दिखाई देता है। इसलिए युवा व बच्चे इसे भी स्टाइलिश में तबदील करने से पीछे नहीं हट रहे। बाजारों में बच्चों व युवाओं के रूझान को देखते हुए एक से बढ़कर एक वैरायटियां उपलब्ध है। इसके अंदर छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाले बैग के अलावा बड़ों के लिए अलग-अलग कलर के अंदर बैग लेना पसंद करते हैं। जबकि युवाओं में साइड बैग की ट्रेंड दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।यह बैग को¨चग के लिए काफी फायदेमंद है ही साथ ही टूर पर जाते समय इनमें आसानी से दिनभर इस्तेमाल होने वाले सामान को रखा जाता है। जो युवाओं के स्टाइल को सबसे अलग बना देता है।

पैराशूट कपड़े से बने व थ्रीडी बैग की डिमांड

खासतौर को¨चग लेने वाले युवाओं की पहली पसंद पैराशूट कपड़े वाले बैग बन रहे हैं। यह देखने में जितने स्टाइलिश है उतना ही बरसात के दिनों में काफी काम आते हैं। इसके अंदर छात्र ब्यू, येलो, ब्लैक के अलावा सिल्वर रंग के बैग की खरीददारी ज्यादा कर रहे। बैग बाजार में भी इस ट्रेंड को देखते हुए धूम मची हुई है। युवाओं व बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए स्टाइल के बैगों की कलेक्शन करते आ रहे हैं। सदर बाजार स्थित गुरु नानक मार्ग स्थित दुकानदार हरसिमरन ¨सह ने बताया कि पहले बच्चे बैग के डिजाइनों पर इतना ध्यान नहीं देते थे। मगर अब तो उनकी डिमांड की काफी बढ़ती जा रही है। नए से नए स्टाइल के अंदर बैग के लिए उन्हें डिजाइनर से तैयार किए बैग रखने पढ़ते हैं। ताकि पहली नजर में उन्हें पसंद आ जाए। इसके अलावा छोटे बच्चों में इन दिनों थ्री डी बैग की डिमांड काफी बढ़ गई है। जोकि कार्टून वाले बैग में छोटा भीम, जेआन को पसंद करते हैं। इनकी कीमत दो सौ से शुरू होकर आठ सौ तक है।

chat bot
आपका साथी