अरोड़ा-खत्री समाज के कल्याण के लिए वेलफेयर बोर्ड के लिए सीएम को पत्र लिखा

जागरण संवाददाता अंबाला शहर पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:45 AM (IST)
अरोड़ा-खत्री समाज के कल्याण के लिए वेलफेयर बोर्ड के लिए सीएम को पत्र लिखा
अरोड़ा-खत्री समाज के कल्याण के लिए वेलफेयर बोर्ड के लिए सीएम को पत्र लिखा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा ने अरोड़ा-खत्री समाज के कल्याण उत्थान व मुख्यधारा में शामिल करने को एक वेलफेयर बोर्ड का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखा। इसमें अरोड़ा-खत्री समाज के लोगों ने यह निवेदन किया कि हमारे समाज के लोग भारत वर्ष की स्वतंत्रता के समय अपनी इच्छा के विपरीत विस्थापित होकर भारत के पश्चिमी भाग से भारत के इस भू-भाग में आकर बसे थे। बिना किसी सरकारी व अन्य सहायता के जिस मुकाम पर पहुंच गए हैं, वह उनकी मेहनत का नतीजा है। यहां भारत के इस हिस्से में बसे हुए अन्य समाजों के सब प्रकार से साधन सम्पन्न लोगों के लिए हरियाणा सरकार ने आरक्षण समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी हुई है। हम किसी भी समाज को दिए गए आरक्षण के विरोध में नही है और न ही अपने समाज के लिए किसी प्रकार का कोई आरक्षण मांगते है। इसके विपरीत हमारे समाज के लोगों को आज भी पाकिस्तानी और रिफयूजी कहकर अपमानित किया जाता है।

इस संबंध में अरोडा-खत्री समाज के लोगों का आपसे निवेदन है कि पाकिस्तानी व रिफयूजी शब्द कहने पर बैन लगाया जाए। यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर हमारे समाज के लोगो को अपमानित करने की नियत से या समाज मे छोटा दर्शाने की नियत से इन शब्दों का प्रयोग करता है, तो उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया जाए। ऐसा तभी सम्भव होगा यदि आपकी सरकार अरोडा-खत्री समाज के लिए एक वैलफेयर बोर्ड का गठन करे और जिसको कानूनी व संवैधानिक शक्तियां प्राप्त हो और वह बोर्ड समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बना कर सरकार के माध्यम से लागू कराए।

chat bot
आपका साथी