बिहार व उत्तर प्रदेश से लौटने लगे कामगार, क्लोन ट्रेन में वेटिग रिकॉर्ड तोड़

रेल मंत्रालय सोमवार से 40 अप-डाउन (क्लोन) ट्रेनें पटरी पर उतारने जा रहा है। ये ट्रेनें कामगार प्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। लॉकडाउन में अपने गृह जिला पहुंचे कामगार अब इन्हीं ट्रेनों से लौटने लगे हैं। इस कारण इन ट्रेनों में वेटिग ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:20 AM (IST)
बिहार व उत्तर प्रदेश से लौटने लगे कामगार, क्लोन ट्रेन में वेटिग रिकॉर्ड तोड़
बिहार व उत्तर प्रदेश से लौटने लगे कामगार, क्लोन ट्रेन में वेटिग रिकॉर्ड तोड़

दीपक बहल, अंबाला

रेल मंत्रालय सोमवार से 40 अप-डाउन (क्लोन) ट्रेनें पटरी पर उतारने जा रहा है। ये ट्रेनें कामगार प्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। लॉकडाउन में अपने गृह जिला पहुंचे कामगार अब इन्हीं ट्रेनों से लौटने लगे हैं। इस कारण इन ट्रेनों में वेटिग ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार तक वेटिग लिस्ट 372 पार हो चुकी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड से आने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। हालांकि कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में रेलवे वेटिग टिकट पर भी करोड़ों रुपये की आमदनी करेगा। थर्ड एसी क्लास में वेटिग टिकट रद कराने पर प्रति यात्री 65 तथा स्लीपर क्लास में 60 रुपये कटेंगे।

बता दें कि इन ट्रेनों में दस दिन पहले आरक्षण करवा सकते हैं। अब तक इनमें से अधिकांश ट्रेनों में सीटें भर चुकी हैं। सहरसा (बिहार) से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 02563 सोमवार को पटरी पर उतरेगी, जिसमें स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में एक भी सीट नहीं बची है। स्लीपर क्लास की बात करें, तो रविवार तक वेटिग 174, जबकि थर्ड एसी में वेटिग 148 है। यही ट्रेन 22 सितंबर को दिल्ली से सहरसा जाएगी, जिसमें स्लीपर में 32 और थर्ड एसी में 541 सीटें खाली हैं। इसी प्रकार राजगीर से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 03351 भी 21 सितंबर को पटरी पर उतरेगी। इसमें स्लीपर में 91 और थर्ड एसी में 33 वेटिंग है। दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 02569 की स्लीपर में 142 तथा थर्ड एसी में 35 वेटिग है। वहीं बिहार से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन संख्या 06510 की स्लीपर में 356 तथा थर्ड एसी में 201 वेटिग है। यही ट्रेन 30 सितंबर को भी चलेगी, जिसमें स्लीपर क्लास में 372 तथा थर्ड एसी में 217 वेटिग है। अंबाला से मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या 09025 में स्लीपर क्लास में 55 तथा थर्ड एसी में 515 सीटें खाली हैं। मुंबई से अंबाला आने वाली ट्रेन की स्लीपर क्लास में 96 वेटिग तथा थर्ड एसी में आरएसी है।

इसी प्रकार पटना से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 09448 के स्लीपर क्लास में 247 तथा थर्ड एसी में 98 वेटिग है। यह ट्रेन 25 सितंबर को पटरी पर उतरेगी। इसी तरह 25 सितंबर को कटिहार से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 05485 में स्लीपर क्लास में 247 वेटिग है, जबकि बलिया से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 04055 में स्लीपर क्लास में 47 वेटिग है, जबकि एसी में 241 सीटें खाली पड़ी हैं।

---------

तत्काल से क्लोन ट्रेन पड़ रही सस्ती

सामान्य ट्रेनों में तत्काल टिकट की बात करें तो वह क्लोन ट्रेनों से महंगी मिलती रही है। तत्काल टिकटों के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। अंबाला से मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस की बात करें तो इसमें तत्काल टिकट का किराया 2175 है, जबकि क्लोन ट्रेन में यह सीट 2005 रुपये तक उपलब्ध है। इसी तरह स्लीपर क्लास में जहां क्लोन ट्रेन में 765 रुपये की टिकट है, वहीं सामान्य ट्रेन में तत्काल टिकट का किराया 855 रुपये है।

chat bot
आपका साथी