बैडमिंटन में सेमीफाइनल जीते और अब ट्राफी पर नजर

अंबाला डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे जबकि कई मैच संघर्षपूण रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 01:41 AM (IST)
बैडमिंटन में सेमीफाइनल जीते और अब ट्राफी पर नजर
बैडमिंटन में सेमीफाइनल जीते और अब ट्राफी पर नजर

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे, जबकि कई मैच संघर्षपूण रहे। अब विभिन्न वर्गो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का चैंपियन मंगलवार को मिल जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

सोमवार को हुए मैचों में पंचकूला से अनुपमा उपाध्याय ने रोहतक की चितवन खत्री को 21-17 व 21-10 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह पंचकूला से ही देविका सिहाग ने रोहतक की उन्नति हुड्डा को 21-18, 12-21 व 21-18 से मात दी। इसी तरह सिरसा से कार्तिक जिदल ने फरीदाबाद के मनराज को 21-16, 15-21 व 21-10 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर सिरसा से अनंत शिवम जिदल ने गुरुग्राम के अभिन्न को 16-21, 21-19 व 21-10 से मात दी। डबल्स में रोहतक से पलक अरोड़ व उन्नति हुड्डा ने गुरुग्राम से सानवी अनेजा व श्रेया मोंगिया को 21-7 व 21-11 से मात दी। इसी तरह पंकूला से अक्षित महाजन व हार्दिक मक्कड़ ने रोहतक से अमन सिधू व अंशुल बधवार को 21-9 व 21-13 से, पंचकूला से दीपक खत्री व केतन चहल ने रोहतक व फरीदाबाद के अंशुल बधवार व कुश चुघ को 21-12 व 21-16 से हराया। इसी तरह पंचकूला के अक्षित महाजन व रिधी कौर ने रोहतक व सोनीपत से अंशुल बधवार व महिमा तोमर को 21-13 व 21-11 से तथा सोनीपत से सोहित व निक्की ने हिसार के अंश त्रिदिया व चंचल यादव को 21-13, 11-21 व 21-17 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

chat bot
आपका साथी