हमें कर्म, भक्ति और ज्ञान योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : विज

योग फेडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष राजिदर विज ने कहा कि हमें कर्म भक्ति और ज्ञान योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वे रविार को अंबाला कैंट की लालकुर्ती स्थित सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला में योगशाला के औपचारिक उद्घाटन पर बोल रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में योग प्रेमी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:15 AM (IST)
हमें कर्म, भक्ति और ज्ञान योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : विज
हमें कर्म, भक्ति और ज्ञान योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : विज

जागरण संवाददाता, अंबाला : योग फेडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष राजिदर विज ने कहा कि हमें कर्म, भक्ति और ज्ञान योग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वे रविार को अंबाला कैंट की लालकुर्ती स्थित सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला में योगशाला के औपचारिक उद्घाटन पर बोल रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में योग प्रेमी मौजूद रहे।

विज ने कहा कि ऋषि पतंजलि से कई वर्ष पूर्व योग का जिक्र हमारे वेद और गीता में आता है। भगवान श्रीकृष्ण ने हृदय और मन से टूट चुके अर्जुन को बताया कि शरीर और मन को मजबूत और नियंत्रित करने के लिए हर आदमी को कम से कम तीन प्रकार के योग अवश्य करने चाहिए। गीता में 18 बार उन्होंने अलग-अलग श्लोकों में योग का जिक्र करते हुए कहा कि हमें कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने योगाचार्य नीरू अग्रवाल और पूजा शर्मा की भरपूर प्रशंसा की जिन्होंने एक हफ्ते में पूर्ण योगशाला तैयार की।

सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि अंबाला छावनी में सात स्थानों पर और केंद्रीय योगशाला में 4 कक्षाएं हर रोज चलाई जा रही हैं। मौके पर मंदिर सभा के प्रधान महिदर रैना, विद्यासागर गुप्ता, लक्ष्मी चंद, प्रवेश शर्मा, मनोज शर्मा, मोहन लाल शर्मा, राजिदर अरोड़ा, संजीव कागड़ा, अंजू यादव, सिम्मी यादव, प्रेमलता शर्मा, नितिका शर्मा, रेखा, पुष्पा यादव, पूजा, अनु शर्मा, सुनीता अरोड़ा, फेडरेशन के उपप्रधान सीए नीरज जैन, संगठन मंत्री सुनीता अरोड़ा, कमलप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।

---------------- बीसी बाजार में हुए कार्यो पर विज का जताया आभार

जासं, अंबाला : जगमग स्कीम के तहत विप्रो कंपनी की छह हाई मास्ट लाइट व पोल वार्ड नंबर 31 बीसी बाजार वाल्मीकि बस्ती पार्क में लगवाई गई। वार्ड प्रधान डा. दिनेश अग्रवाल व पूर्व पार्षद एवं मंडल उपप्रधान सुभाष शर्मा, बाल्मिक नेता हरिकिशन टांक ने गृहमंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया। मीडिया कोआर्डिनेटर विजेंद्र चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सुशील राठी, शिव जी, राकेश कुमार, हरिकिशन टांक, ज्योति मीत, ममता रानी, रमेश कुमार सुनसुने, प्रदीप गोंगलिया, राजकुमार, संजय कुमार, मनोज राठी, सुरेश नंबरदार, ऋषि बग्गन, आशीष, राहुल, सन्नी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी