बारिश होने से सड़कों पर भरा पानी, आठ किराए के पंपों से पानी की निकासी कराई

बारिश होने से सड़कों और कालोनी में दो से ढाई फीट तक पानी भरने से लोग परेशान हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:33 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:33 AM (IST)
बारिश होने से सड़कों पर भरा पानी, आठ किराए के पंपों से पानी की निकासी कराई
बारिश होने से सड़कों पर भरा पानी, आठ किराए के पंपों से पानी की निकासी कराई

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

बारिश होने से सड़कों और कालोनी में दो से ढाई फीट तक पानी भरने से लोग परेशान हो गए। नगर निगम ने कालोनी और मुख्य सड़कों से पानी निकासी के लिए करीब 15 पंप लगाए। नगर निगम के पास पंप कम होने से सिचाई विभाग के चार और आठ पंप किराए पर लिए हैं। इसके बाद कालोनी और सड़कों से पानी की निकासी की गई।

मानसून की बारिश ने निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी है। बारिश होने से कालोनी, सड़कों, बाजारों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। इस वजह से वाहन चालकों और राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। मजबूरी में राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। बुधवार को बारिश होने से कपड़ा मार्केट, माडल टाउन, जैन कालेज रोड, न्यू शिवालिक कालोनी, पुरान अनाज मंडी, जगाधरी गेट, इंको चौक का अंडर पास, नहान हाउस, बलूडी नाका,जैन कालेज रोड, माडल टाउन, पुलिस लाइन आदि की सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालक परेशान हो गए। इस दौरान सुबह से लोगों ने निगम में पानी निकासी के लिए फोन किया। इस पर बारिश में निगम की टीम पानी निकासी के लिए पहुंच गई। इस दौरान इंको अंडर पास, बलूडी नाका, कपड़ा मार्केट, देव समाज कालेज, जैन कालेज रोड, माडल टाउन, एसडीएम कार्यालय, अंबा मार्केट समेत 15 जगह पर पानी की निकासी के लिए पंप लगाए। नगर निगम ने पानी निकासी के चार पंप नए खरीदे हैं, और चार पंप सिचाई विभाग से लिए हैं। इसके बाद शहर में पानी निकासी के लिए करीब 15 पंप लगाए। इस संबंध में मुख्य सफाई निरीक्षक मदन लाल ने बताया कि शहर में पानी निकासी के लिए 15 जगह पर पंप लगाए गए हैं। इसमें सिचाई विभाग और किराए पर पंपों को लिया है, जो पानी निकासी के लिए लगे हैं।

chat bot
आपका साथी