नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने ठगे 12 लाख

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने पीड़ित से करीब 12 लाख रुपये ऐंठ लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:04 AM (IST)
नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने ठगे 12 लाख
नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने ठगे 12 लाख

संवाद सहयोगी, मुलाना

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने पीड़ित से करीब 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हैं, जबकि पीड़ित इधर-उधर भटक रहे हैं। ठगों ने बेरोजगारों को इस तरह से जाल में फंसाया कि वे इनका खेल समझ ही नहीं पाए। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी, जिसके बाद मुलाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित योगेश मेहरा निवासी मुलाना ने बताया कि अप्रैल 2015 में राकेश निवासी थंबड़ ने बताया कि वह कई ऐसे लोगों को जानता है, जो बेरोजगारों को सरकारी जॉब दिलाते हैं। वह उसकी बातों में आ गया, जिसके बाद राकेश ने उसे सहारनपुर निवासी बलबीर चौधरी से मिलाया। बलबीर ने स्काउट और गाइड में बतौर स्काउट मास्टर की जॉब के लिए 8 लाख रुपये की डिमांड की, जिस पर उसने मना कर दिया। कुछ माह बाद राकेश ने उसे आरूषि उर्फ नेहा शर्मा और उसके भाई पुनीत शर्मा निवासी दिल्ली से फोन पर बात कराई। इन्होंने बताया कि रेलवे में भर्ती के 9 लाख, एफसीआइ के 9 लाख, कृषि विभाग के 8 लाख, इनकम टैक्स और स्टेट बैंक आफ इंडिया में नौकरी के लिए तुम्हे 10-10 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद दिल्ली केंद्रीय सचिवालय के बाहर आरुषि और पुनीत से मिले। इन शातिरों ने बताया कि रेलवे, एफसीआई और कृषि विभाग में नौकरी के लिए चार-चार लाख रुपये एडवांस और पांच लाख रुपये ज्वाइनिग लेटर पर देने होंगे। इसी तरह आयकर विभाग और एसबीआइ में 5-5 लाख एडवांस और दो किस्तों में और 5 लाख ज्वाइनिग लेटर पर देने होंगे। आरुषि ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और वह वापस आ गया। इसके बार कई बार बातचीत हुई कई कागजातों पर उसके साइन भी कराए। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर इन शातिरों के बैंक अकाउंट में 11.90 लाख रुपये जमा कराए। यह शातिर कभी दिल्ली तो कभी कोलकाता और बिहार में पटना बुलाते रहे। साथ ही दावा करते रहे कि रेलवे में उसका सिलेक्शन हो गया है। उक्त शातिरों के अलावा भी कई अन्य इस गिरोह में शामिल हैं। पुलिस ने राकेश कुमार, आरुषि उर्फ नेहा शर्मा, पुनीत शर्मा, मुनीष कुमार, अजय उर्फ अमित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी