भारत बायोटेक से इलाज का खर्चा लेने से विज ने किया इन्कार

जागरण संवाददाता अंबाला भारत बायोटेक ने राज्य के मंत्री अनिल विज को फोन कर वैक्सीन की ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:59 AM (IST)
भारत बायोटेक से इलाज का खर्चा लेने से विज ने किया इन्कार
भारत बायोटेक से इलाज का खर्चा लेने से विज ने किया इन्कार

जागरण संवाददाता, अंबाला : भारत बायोटेक ने राज्य के मंत्री अनिल विज को फोन कर वैक्सीन की ट्रायल के बाद कोरोना होने पर उसके इलाज के लिए खर्च देने की पेशकस की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। बता दें कि बीते साल 20 नवंबर को विज ने ट्रायल के तौर पर भारत बायोटेक की वैक्सीन लगवाई थी। फिर 14 दिन बाद यानि के 5 दिसंबर को मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 12 दिसंबर को पीजीआइ रोहतक उसके बाद मंत्री विज को मेदांता में भर्ती करवाया गया था जहां मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री अनिल विज के फेफड़े 80 फीसद से अधिक इफ्फेक्टेड पाए गए थे, जिसके बाद उनका केस व‌र्ल्ड फॉर्म में ट्रांसफर किया गया था। वहां लगभग 1 महीना इला•ा चला और अब लगभग 7 महीनों से उनका इलाज चल रहा है और अभी भी कोरोना के बाद से अनिल विज को ऑक्सीजन लेनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी