सोहाना में कुपोषण के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक

संत मोहन सिंह खालसा लबाना ग‌र्ल्स कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन गांव सोहाना में कुपोषण को दूर करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:50 AM (IST)
सोहाना में कुपोषण के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
सोहाना में कुपोषण के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बराड़ा: संत मोहन सिंह खालसा लबाना ग‌र्ल्स कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन गांव सोहाना में कुपोषण को दूर करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली। छात्राओं ने गलियों में जाकर लोगों को कुपोषण के बारे में जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशि खुराना ने जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेविकाओं ने कुपोषण से बचने के लिए सही पोषण देश रोशन, कुपोषण को दूर भगाओं जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाओ, धरती माता करें पुकार आस पास का करें सुधार जैसे नारों के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेविकाओं ने अपने भाषण के माध्यम से सही मात्रा में आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन इत्यादि देकर स्वस्थ युवाओं का निर्माण करने के लिए लोगों को जागरूक किया। डॉ. खुराना ने सुहाना के सरपंच विकास राणा का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी