पार्किंग की जगह न होने पर सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन, राहगीर परेशान

कस्बे के मुख्य बाजार में काम से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के लिए जगह न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST)
पार्किंग की जगह न होने पर सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन, राहगीर परेशान
पार्किंग की जगह न होने पर सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन, राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी, बराड़ा : कस्बे के मुख्य बाजार में काम से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के लिए जगह न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में स्टेट बैंक आफ इंडिया में काम करवाने को आने वाले लोगों को मजबूरी में अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं, जिससे यातायात अवरूद्ध हो जाता है। ऐसा ही हाल जगता कॉलोनी, करनाल कॉलोनी, लक्कड़ मंडी, जनकपुरी कॉलोनी और राजौली को जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते पर होता है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप, गोयल मार्केट का हाल है। जहां लोगों को पार्किंग के लिए कोई निश्चित जगह न होने के कारण वाहनों को यहां-वहां खड़ा करना पड़ता है, जिससे ट्रेफिक जाम जैसे हालत बन जाते हैं। कई बार तो लड़ाई-झगड़े तक की नौबत आ जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का कोई स्थायी हल निकालने की मांग की है। मुख्य बाजार में रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों ने भी सड़क पर कब्जा जमाकर लोगों की परेशानियों को बढ़ा रखा है। कस्बावासी संजीव कुमार, सुनील, अवतार, पवन आदि ने इस समस्या पर भी समाधान के लिए गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी