महंगी हुई सब्जी, टमाटर से लेकर तरोई और भिंडी के बढ़े दाम

बरसात में हर बार सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हो जाती है। इस बार भ्टमाटर से लेकर तरोई की सब्जी महंगी बिक रही है। इससे आमजन को मार पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:50 AM (IST)
महंगी हुई सब्जी, टमाटर से लेकर तरोई और भिंडी के बढ़े दाम
महंगी हुई सब्जी, टमाटर से लेकर तरोई और भिंडी के बढ़े दाम

- बरसात में हर बार सब्जियों के दाम में हो जाती है बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, अंबाला: बरसात में अक्सर सब्जियां महंगी हो जाती है। इस बार भी सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। टमाटर से लेकर तरोई और भिडी की कीमत में वृद्धि हुई है। बारिश का समय ऐसा होता है, जब प्राय: हर साल सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं। खरीदारों के अनुसार बारिश कुछ ज्यादा हुई नहीं मगर सब्जियां महंगी हो गई हैं। खास तौर पर टमाटर को लेकर लोग मुश्किल में हैं। मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक टमाटर 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। करीब एक महीने पहले तक टमाटर 20 से 30 रुपये प्रति किलो था। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर दुकानदार भी परेशान हैं और खरीदार भी। होलसेल सब्जी मंडी के विक्रेताओं के अनुसार थोक मंडी से ही सब्जियां काफी महंगी आ रही हैं।

-----------------

भंडारण की व्यवस्था न होने से बढ़े दाम

सब्जियों के भंडारण की व्यवस्था न होने से किसानों की सब्जी खराब हो गई। अगर जिले में भंडारण समुचित व्यवस्था होती तो शहर को 30 दिन तक आसानी से सब्जी मिल जाती। उचित भंडारण के अभाव में फसल नष्ट होते ही महज 10 दिन में सब्जियों के थोक एवं खुदरा भाव 3 से 5 गुना तक बढ़ गए। थोक में 10 रुपये किलो मिलने वाली सब्जी 30 से 40 रुपये में मिल रही है।

-----------------

कीमत खुदरा बाजार में रुपये प्रति किलो

अदरक - 80-100

फूल गोभी - 100

मटर - 120

शिमला मिर्च - 60

फ्रेंच बीन - 80-100

टमाटर - 80

मिर्च - 80

तरोई - 70- 80

भिडी - 60 -70

पत्ता गोभी - 60

आलू - 20-30

प्याज - 30-40

खीरा - 40

घीया - 40

chat bot
आपका साथी