अंबाला में आज 26 जगहों पर होगा टीकाकरण

टीका ही जिदगी कार्यक्रम के तहत मेरा अंबाला वैक्सीनेशन युक्त कोरोना मुक्त संकल्प के तहत रविवार को शहर विधानसभा क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव कैंप के तहत 26 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:35 AM (IST)
अंबाला में आज 26 जगहों पर होगा टीकाकरण
अंबाला में आज 26 जगहों पर होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : टीका ही जिदगी कार्यक्रम के तहत मेरा अंबाला वैक्सीनेशन युक्त कोरोना मुक्त संकल्प के तहत रविवार को शहर विधानसभा क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव कैंप के तहत 26 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। सभी जगहों पर सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी शहर विधायक असीम गोयल नन्यौला ने दी।

उन्होंने बताया मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अग्रवाल भवन सैक्टर-9, गैंडामल धर्मशाला, कम्यूनिटी सेंटर जग्गी कालोनी, माडी देवीनगर, सुल्तानपुर चौक स्कूल, कम्युनिटी सेंटर नसीरपुर, मदरसा, राधा स्वामी सत्संग भवन, विश्वकर्मा मंदिर कोर्ट रोड, प्रेमनगर कम्युनिटी सेंटर, परशुराम मंदिर माडल टाउन, गुरुद्वारा धुलकोट, कम्युनिटी सेंटर कांवला, हरगोबिद स्कूल चरखी मोहल्ला, राम तलाई मंदिर मनमोहन नगर, जंडली स्कूल, रोशनपुर, बालापुर मंदिर, मटेड़ी, रसूलपुर चौक, जनसूई व जलबेड़ा रोड स्थित साई मंदिर के साथ-साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानर, पोली क्लीनिक सैक्टर 10, चौड़मस्तपुर व बलदेवनगर स्थित पीएचसी में इन कैंपों का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के 20 नए मामले, 36 स्वस्थ हो घर लौटे

कोरोना की दूसरी लहर में जून की 12 तारीख संक्रमितों के स्वजनों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा साबित हुआ। अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ और 36 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे। मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 265 रह गई है। इसमें 213 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि आक्सीजन सपोर्ट पर 37 और वेंटिलेटर पर 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को पाजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 4, अंबाला छावनी से 2, शहजादपुर से 5, मुलाना से 1, बराड़ा से 2 और चौड़मस्तपुर से 6 केस सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी