वैक्सीनेशन : जिला में नहीं मिला रहा टाइम स्लाट, भटक रहे लोग

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को टा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:08 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:08 AM (IST)
वैक्सीनेशन : जिला में नहीं मिला रहा टाइम स्लाट, भटक रहे लोग
वैक्सीनेशन : जिला में नहीं मिला रहा टाइम स्लाट, भटक रहे लोग

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को टाइम स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि अंबाला में 19 मई तक कोई टाइम स्लॉट नहीं है। दूसरी ओर 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोग भटक रहे हैं। ऐसे में अब इन सभी को इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, लेकिन टाइम स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। यह सभी परेशान हैं कि टाइम स्लॉट कब मिलेगा और वे इंजेक्शन लगवा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक मई से 18 से 45 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू की गई थी। इसके लिए काफी संख्या में इस आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया, जबकि कईयों को यह वैक्सीन लग भी गई। लेकिन अब हालात यह हैं कि वैक्सीन की कमी है और इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसी को लेकर लोग एक वैक्सीनेशन सेंटर से दूसरे सेंटर पर भटक रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के पास सिर्फ इंतजार करने के सिवा कोई चारा नहीं है। उल्लेखनीय है कि अंबाला में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या 24 है, जबकि हर सेंटर पर इस आयु वर्ग के लोगों को समय नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन की कमी है, जिसके कारण यह हालात बन रहे हैं। जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, यह समस्या दूर हो जाएगी। अंबाला कैंट महेश नगर निवासी शैंकी ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया, लेकिन इसके लिए टाइम स्लॉट नहीं मिल पाया। इसके बाद वे एसडी कालेज में बने वैक्सीनेशन कैंप में भी गए, लेकिन वहां पर भी कोई राहत नहीं मिली। अब चैक कर रहे हैं कि कब टाइम स्लॉट मिले। वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग सामने तो आ रहे हैं, लेकिन टाइम स्लॉट नहीं मिल रहा। इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी