दैनिक जागरण कार्यालय में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 25 ने लगवाई दूसरी डोज

जागरण संवाददाता अंबाला वीरवार को अंबाला स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में कोविड 19 से बचाव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:18 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:18 AM (IST)
दैनिक जागरण कार्यालय में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 25 ने लगवाई दूसरी डोज
दैनिक जागरण कार्यालय में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 25 ने लगवाई दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, अंबाला : वीरवार को अंबाला स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस दौरान 25 लोगों ने टीके की दूसरी डो•ा ली। इससे पहले 3 अप्रैल को कैंप लगाया गया था, जिसमें पहली डो•ा दी गई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कर्मी छिदरपाल कौर सहित डा. सुनयना कैंप में पहुंचीं। कैंप में लोगों ने उत्साह के साथ दूसरी डो•ा ली। दोपहर करीब सवा एक बजे कैंप शुरू हुआ, जिसमें लोग आते रहे और दूसरी डो•ा लगवाई। इन सभी को सलाह दी गई कि यदि बुखार आए तो पैरासिटामोल की गोली खानी है।

-------------

फोटो नंबर :: 14

सरकार ने वैक्सीनेशन कैंप काफी तेजी से चलाया है। हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह काफी सुरक्षित है, जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव भी करती है। एक तरह यह व्यक्ति का सुरक्षा कवच है। जिन्होंने दूसरी डो•ा लगवाई है, वे अन्य को भी प्रेरित करें कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

- डा. सुनयना, नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट

chat bot
आपका साथी