शेड्यूल की आड़ में रात में लग रहे हैं अघोषित बिजली कट

बिजली निगम ने गेहूं कटाई के सीजन तक अर्ध शहरी और रूरल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रोक लगा रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:47 AM (IST)
शेड्यूल की आड़ में रात में लग रहे हैं अघोषित बिजली कट
शेड्यूल की आड़ में रात में लग रहे हैं अघोषित बिजली कट

जागरण संवाददाता, अंबाला : बिजली निगम ने गेहूं कटाई के सीजन तक अर्ध शहरी और रूरल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रोक लगा रखी है। इस शेड्यूल के साथ-साथ अब रात को भी गर्मी बढ़ने से पॉवर कट लगने शुरू हो गए हैं। शाम को जैसे ही बिजली की सप्लाई बहाल होती है तो स्थानीय सब स्टेशन पर लोड बढ़ना शुरू हो जाता है। इसके साथ ही अघोषित पॉवर कट लगने का सिलसिला जारी हो जाता है। इन पॉवर कट से बिजली के उपभोक्ताओं को परेशान करके रख दिया है। उपभोक्ता हरनेक सिंह, मोहित बंसल, अमित गुलाटी, सुरेश मेहता और सुनीता शर्मा ने बताया कि उनकी बिजली सप्लाई 66 केवी सब स्टेशन इंडस्ट्रीयल एरिया से जुड़ी है और बब्याल सब डिवीजन के अंतर्गत वह अपना बिजली का बिल भरते हैं। पूरा दिन बिजली की सप्लाई बंद रहती है। शाम को बिजली सप्लाई कभी पांच बजे आती है तो कभी छह बजे। करीब एक से दो घंटे बिजली की सप्लाई ठीक चलती है इसके बाद पॉवर कट शुरू हो जाते हैं। कभी आठ तो कभी 9 बजे बिजली गुल हो जाती है। आधे से एक घंटे तक का लंबा कट लगता है। इसी तरह रात को सोने के समय पर भी पॉवर कट से उनका जीना दुश्वार शुरू हो गया है।

दिन में नहीं तो रातभर न लगाएं पॉवर कट

बिजली के उपभोक्ताओं ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है और यदि आधे घंटे का पॉवर कट लगता है तो बिस्तर पर सोना तो दूर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इस मामले को लेकर जब भी सब स्टेशन इंडस्ट्रीयल एरिया में फोन करते हैं उनका मोबाइल नंबर तो नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो जाता है या फिर व्यस्त बताता रहता है। इसके अलावा जो तार वाला नंबर था वह सेवा में नहीं है। इस संबंध में एसडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी