बदतर होने लगी ट्विन सिटी की यातायात व्यवस्था

ट्विन सिटी में सप्ताह भर में सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। ऐसे में फिर से ट्विन सिटी की यातायात व्यवस्था बदतर होने लगी है। ट्विन सिटी में फिर से ट्रैफिक लोड बढ़ने लगा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बदतर होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:10 AM (IST)
बदतर होने लगी ट्विन सिटी की यातायात व्यवस्था
बदतर होने लगी ट्विन सिटी की यातायात व्यवस्था

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : ट्विन सिटी में सप्ताह भर में सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। ऐसे में फिर से ट्विन सिटी की यातायात व्यवस्था बदतर होने लगी है। ट्विन सिटी में फिर से ट्रैफिक लोड बढ़ने लगा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बदतर होने लगी है। हालांकि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नाकों पर पुलिस व होमगार्ड कर्मी तैनात हैं। मगर इसके बाद भी ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो पा रहा। हालातों को जानने के लिए वीरवार को दैनिक जागरण टीम ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तो चारों तरफ बुरे हालात मिले। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक : इस चौक का पुराना नाम पालीटेक्निक चौक है और इसी नाम से ज्यादा जाना जाता है। इस चौक पर आज तक ट्रैफिक लाइट नहीं लगी। यहां लगाए गए कैमरा भी शोपीस बन गए हैं चूंकि लगाने के कुछ दिन बाद ही वे खराब हो गए थे। जिन्हें दोबारा ठीक करवाया नहीं गया। अग्रसेन चौक : यह चौक भी काफी पुराना है। लाखों रुपए खर्च कर चौक को दोबारा से बनाया गया है। इस चौक पर ट्रैफिक सिग्नल तो है मगर दो-चार चलने के बाद वह भी दोबारा नहीं चली। कालका चौक : इस चौक पर भी कोई ट्रैफिक लाइट नहीं और न ही कोई सूचना पट। ऐसे में यहां भी काफी संख्या में हादसे होते हैं। इसी तरह मॉडल टाउन क्रासिग पर भी हादसे होते रहते हैं क्योंकि यहां भी कोई सूचना पट न लगा होने के चलते वाहनों की टक्कर हो जाती है। छावनी का गोल चक्कर भी हालात खराब : छावनी गोल चक्कर चौक जिसे बड़ा गोल चक्कर चौक भी कहा जाता है। इस चौक पर लगी सिग्नल लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। ऐसे में यहां भी रोजाना जाम की स्थिति बनी रही है। हालांकि इस चौक पर पुलिस बूथ बना है मगर कर्मचारी यातायात को कंट्रोल करने की बजाए एक साइड में ही बैठते होते हैं।

chat bot
आपका साथी